शान्ति समिति की बैठक आयोजित
कल्याणपुरा (अली असगर कल्यानपुरावाला) - क्षेत्र एवं नगर की जनताआप सभी यह जानते है कि झाबुआ विधानसभा में उप चुनाव के चलते राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा आदर्श आचार संहिता लगाई जा चुकी है और आगामी सितम्बर एवंअक्टूम्बर माह में महत्वपूर्ण त्यौहार नवरात्री 29सितम्बर से प्रारम्भ वाली है जिसमे 7अक्टूम्बर को नवमी पर जागरण व 8अक्टूम्बर को दशहरा रावण दहन एव 13अक्टूम्बर शरद पूर्णिमा तक विभिन्न प्रकार के धार्मिक आयोजन किए जाते है जिसे लेकर कल्याणपुरा थाने पर शान्ति समिति की बैठक 28 सितम्बर (शनिवार) को शाम 5 बजे पुलिस प्रसाशन की ओर से पूरे थाना क्षेत्र में गरबा मंडल के आयोजनों की जानकारी एव कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिये विशेष बैठक आयोजित गई है जिससे कही पर किसी भी धार्मिक आयोजन में व्यवधान ना हो औरआदर्श आचार संहिता का पालन एव कानून व्यवस्था भी बनी रहे अतः आप सभी से निवेदन है कि आप बैठक में समय पर उपस्थित होकर अपने सुझाव एव कार्यक्रम की रूप रेखा से पुलिस प्रशासन को अवगत करवाये शान्ति व्यवस्था बनाये रखने में सहयोग करे सभी वरिष्ठ नागरिक, शान्ति समिति के सदस्य एव पत्रकार बन्धु,गणमान्य नागरिक ओर गरबा मण्डल समिति के सदस्य सभी आमंत्रित है
उक्त निवेदनपुलिस प्रशासन थाना प्रभारी के. एल. डांगी द्वारा किया गया है ।
Tags
jhabua