अवैध रूप से ले जा रही शराब को पुलिस ने पकड़ा
झाबुआ (मनीष कुमट) - पारा राजगढ मार्ग पर अवेध रुप से ले जाई जा रही शराब को पारा पुलिस ने पकड़ा। बोलेरो भर कर ले जाई जा रही थी अवेध शराब । आचार संहिता के चलते पुलिस कर रही थी जांच ।सूत्रो के अनुसार शराब किसी राठौड़ की बताई जा रही है। जिसका उक्त एरिया मे अवेध शराब का कारोबार जोरो पर है।जिस बोलेरो मे शराब भर कर ले जाई जा रही थी उस पर मध्यप्रदेश शासन लिखा था।पारा पुलिस द्वारा पकड़ी गई शराब झाबुआ लाई गई है।जहा शराब को थाने में खाली कर जांच की जा रही है।बोलेरो मे कुल 103 करीब पेटी देशी शराब मदिरा की थी।
Tags
jhabua