‘पाॅलिथीन फ्री झाबुआ’ अभियान में शहरवासियों से की सहयोग की अपेक्षा | Polythene free jhabua abhiyan main shahervasiyo se ki sahyog ki apeksha

‘पाॅलिथीन फ्री झाबुआ’ अभियान में शहरवासियों से की सहयोग की अपेक्षा 

‘पाॅलिथीन फ्री झाबुआ’ अभियान में शहरवासियों से की सहयोग की अपेक्षा

झाबुआ (मनीष कुमट) - आदिवासी बाहुल झाबुआ जिले में विगत 28 वर्षों से शिक्षा का अलख जगाने वाली संस्था शारदा ग्रुप आॅफ एज्यूकेशन द्वारा ‘पाॅलिथीन फ्री झाबुआ’ अभियान संचालित किया जा रहा है। जिसमें शहर के सभी लोगों से भी आवश्यक सहयोग की अपेक्षा की गई है।

शारदा ग्रुप आॅफ एज्यूकेशन के प्रमुख ओम शर्मा एवं श्रीमती किरण शर्मा ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा आगामी 2 अक्टूबर से सिंगल यूज प्लास्टिक की 6 वस्तुएं बंद (बेन) की जा रही है। संपूर्ण देश में पाॅलिथीन बेन हेतु सरकार के साथ-साथ समाज को भी इस हेतु प्रयास करना होंगे। इसी क्रम में संस्था द्वारा झाबुआ शहर में अभियान चलकर समाज के हर वर्ग से घर के पुराने कपड़े एकत्रित कर ग्रामीण महिलाओं के सहयोग से कपड़ों की थैलियां बनाकर वितरित की जाएगी। संस्था द्वारा आगामी 1 अक्टूबर को स्थानीय पैलेस गार्डन पर दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक ‘विकल्प’ कार्यक्रम भी आयोजित किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत संस्था के विद्यार्थियों द्वारा प्रदर्षनी लगाई जाएगी। जिसमें रोजर्मरा में प्रयोग में आने वाली प्लास्टिक की वस्तुओं के विकल्प प्रदर्षित किए जाएंगे। साथ ही प्रतिदिन दिनचर्या मे प्रयोग की जाने वाली वस्तुएं जैसे साबुन, टूथ पेस्ट, टाॅयलेट, क्लीनर आदि को जैविक तरीके से बनाने की विधि भी विद्याथियों द्वारा सभी को बताकर जागरूकता लाने के प्रयास किए जाएंगे। इस संबंध मे शारदा ग्रुप आॅफ एज्यूकेषन द्वारा 28 सितंबर, शनिवार को दोपहर 12.30 बजे शारदा विद्या मंदिर ग्राम बिलिडोज पर पत्रकारवार्ता का भी आयोजन किया गया है। जिसमें इस अभियान की संपूर्ण जानकारी दी जाएगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post