शनिश्चरी सर्व पित्र मोक्ष अमावस पर हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं का उमड़ा जनसैलाब
ओंकारेश्वर (ललित दुबे) - ओंकारेश्वर मे शनिश्चरी सर्व पित्र मोक्ष अमावस पर हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं का उमड़ा जनसैलाब मालवा अंचल से भारी संख्या में देव बाबा को लेकर पहुंचेंगे ग्रामीण श्रद्धालु वर्षों बाद इस बार शनिवार के दिन आ रही सर्व पित्र मोक्षा अमावस पर्व पर मालवा अंचल एवं निमाड़ क्षेत्र सहित देश के अनेक स्थानों से धार्मिक श्रद्धालु गण ओकारेश्वर में पुण्य सलिला मां नर्मदा स्नान एवं भगवान भोलेनाथ के दर्शन करने पहुंचें पहुंचेंगे
गया शीला स्थान पर पितरों की शांति के लिए पहुंचेंगे भक्त
आज के दिन नर्मदा तट के उत्तर तट में स्थित प्राचीन गया शीला स्थान एवं गोमुख घाट सहित नर्मदा तट पर अपने ज्ञात अज्ञात पितरों की स्मृति में उनके परिवार के श्राद्ध व तर्पण पिंडदान एवं श्राद्ध तर्पण भी किया जाएगा
प्राप्त जानकारी के अनुसार मालवा अंचल क्षेत्र में शनिवार के दिन आने वाली अमावस का महत्व अधिक माना जाता है इस क्षेत्र के अनेक जिलों के ग्रामीण अंचलों से हजारों की संख्या में मालवा क्षेत्र के ग्रामीण जन इस अमावस पर्व पर समूह में अपने साथ लाए गए देव बाबा अथवा माता जी के शस्त्रों को नर्मदा तट पर स्नान करवाने लाते हैं इस दौरान यह ग्रामीण जन अपने देव बाबा अथवा माताजी से अपने पारिवारिक समस्याओं के साथ बाहरी बाधाओं के निवारण संबंधी प्रश्न भी पूछते हैं मालवा अंचल से अमावस पर्व पर हजारों की संख्या में आने वाले ग्रामीण जन ओंकार पर्वत की परिक्रमा भी करते हैं
सर्व पित्र मोक्ष अमावस पर पिंडदान का महत्व
पहली बार वर्षों बाद शनिवार के दिन आ रही सर्व पित्र मोक्ष अमावस पर्व पर अपने ज्ञात अज्ञात पितरों की स्मृति में सर्व पित्र अमावस पर्व पर ओकारेश्वर के उत्तर तट पर स्थित प्राचीन गया शीला स्थान तथा स्थानीय गौमुख घाट के अलावा नर्मदा तट पर अनेक स्थानों आसपास के क्षेत्र सहित दूर से दूरदराज के क्षेत्रों के अनेक स्थानों से आने वाले श्रद्धालुओं द्वारा अपने पितरों की स्मृति में श्राद्ध तर्पण तथा पिंडदान किया जाएगा
प्रशासन द्वारा महाकुल व्यवस्थाओं के किए इंतजाम
सर्व पितृ मोक्ष अमावस्या के अवसर पर आगंतुक श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पुनासा एसडीएम श्रीमती ममता खेड़े के निर्देश पर मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्रीमती भावना पाटीदार ने बताया कि अधीनस्थ अधिकारी कर्मचारियों की घाटों पर जूतियां लगा दी गई है अन्य व्यवस्थाओं के इंतजाम भी किए जा रहे हैं थाना प्रभारी जगदीश पाटीदार ने बताया कि यातायात व्यवस्थाओं के साथ भारी मात्रा में पुलिस बल की व्यवस्था वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा करा दी गई है
Tags
khargon