शिवपुरी में हुई घटना को लेकर मुख्यमंत्री के नाम पुलिस थाने पर सौंपा ज्ञापन
सेंधवा (जितेंद्र पाटिल) - 19 सितम्बर को शिवपुरी के सिरसौध भावखेड़ी में सोच के लिए गए दो दलित मासूम भाई बहन की स्थानीय दबंग समुदाय के ऊंची जाति के लोगों द्वारा लाठियों से पीट-पीट कर हत्या कर दी गई थी , लेकिन इस घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों के ख़िलाब अभी तक उचित कार्यवाही नही की गई है, उन आरोपीयो को जल्द से जल्द फांसी की सजा दी जाए, ताकि भविष्य में ऐसी घटना गरीब आदिवासी दलितों के साथ ना हो,आदिवासी सामजिक कार्यकर्ता विजय सोलंकी ने कहा की आये दिन गरीब दलित आदिवासियों के साथ ऐसी घटना होती रहती है,लेकिन शासन प्रशासन बहुत से गरीब आदिवासी को न्याय दिलाने में नाकाम रही है।
लेकिन शिवपुरी घटना बहुत निदनीय है, हम चाहते हैं कि जल्द से जल्द आरोपियों को फांसी की सजा दी जाए, इस दौरान जयस जिला उपाध्यक्ष मगन जमरे, सुनील नरगावे, काशीराम पावरा, प्रकाश ब्रह्मणे, कदम जाधव,चुखाराम खरते ,भीम कनोजे, सुनील सेनानी, कमलेश डावर,इस दौरान आदि कार्यकरता उपस्थित थे।
Tags
badwani