राष्ट्रीय छात्र संगठन ने सौंपा ज्ञापन | Rashtriy chhatr sangathan ne sopa gyapan

राष्ट्रीय छात्र संगठन ने सौंपा ज्ञापन

राष्ट्रीय छात्र संगठन ने सौंपा ज्ञापन

पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - जिला महासचिव धार एनएसयूआई दिलशाद पटेल , के नेतृत्व में रतलाम में हुए गैंगरेप को लेकर आरोपियों को फांसी की सजा दिलाने की मांग को लेकर जापान दिया।शहर अध्यक्ष रोहित रघुवंशी, पप्पू पटेल, शहर उपाध्यक्ष तोफिक पटेल,  शहर अध्यक्ष अर्पित नगर, संदीप रघुवंशी, आरिफ पटेल, आमीन पटेल, शुभम पटेल, अल्ताफ पटेल, अजय, विवेक,महामहिम राष्ट्रपति महोदय जी के नाम पर  पिथमपुर थाना प्रभारी जी को  ज्ञापन सौंपा गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post