एसडीओपी ने पुलिस व कोटवारों के बीच आपसी सामंजस्य स्थापित कर अच्छा काम करने पर दिया बल
धामनोद (मुकेश सोडानी) - अनुविभागीय अधिकारी पुलिस ने थाना छेत्र गांव के कोटवारों और चौकीदारो की बैठक पुलिस थाने में ली । जहां इस बैठक में ग्रामीण क्षेत्र के आसपास के गांव के कोटवारों के साथ कई गांव के चौकीदारो ने पहुंचकर इस बैठक में शामिल हुए। ऐसा अनुमान लगाया जाता है कि इस बैठक के बाद पुलिस हर अपराध पर काबू पा सकती है वहीं कोटवारों और चौकीदारो के सूचना पर उन गांव तक पहुंचकर अपराधों की रोकथाम करने में सफल हो सकती है । इस संबंध में थाना प्रभारी दिलीप चौधरी से मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि बुधवार को 12 बजे कोटवारों और चौकीदारों की मीटिंग ली गयीं। जहां पर उनके द्वारा समझाया गया कि किस किस तरह जनता के साथ हमारे और हम उनके साथ सामंजस्य स्थापित कर अच्छा काम कर सके । गांव का कोई भी आदमी थाना आने से पहले कोटवार के पास ही जाता है। कोटवार को गांव के चप्पे-चप्पे का ज्ञान होता है । वह पुलिस के लिए अच्छे मुखबिर साबित हो सकते हैं । इस तरह से गांव में होने वाले हर अपराध पर पुलिस के द्वारा काबू पाया जा सकता है । और हर गांव तक पुलिस की पहुंच बनाई जा सकती है । आये गांव के कोटवारों और चौकीदारों का बैठक होना बताया जा रहा है जिसमें 60 से अधिक गांव के कोटवार पहुंचे थे । वहीं कई गांव के चौकीदार इस बैठक में शामिल हुए । जहां पर सभी ने अपनी-अपनी सलाह मशवरा दीया । वही पुलिस व्यवस्था को किस तरह से और बेहतर बनाया जा सके । तथा कोटवारों और चौकीदारों को गांव में होने वाले परेशानियों के संबंध में भी जानकारी लिया गया । और कहा गया कि पुलिस हर संभव अपराध रोकने की कोशिश करेगी ताकि क्षेत्र से होने वाले अपराधों की रोकथाम हो सके । इस अवसर पर एसडीओपी एन के कंसोटिया थाना प्रभारी दिलीप चौधरी और उनके स्टाफ के साथ आसपास गांव के कई कोटवार चौकीदार उपस्थित रहे।
Tags
dhar-nimad
