जिले में लगातार बारिश से बढ़ रही है परेशानी किसान परेशान | Jile main lagatar barish se bad rhi hai pareshani

जिले में लगातार बारिश से बढ़ रही है परेशानी किसान परेशान


सेंधवा (रवि ठाकुर) - जिले में कई स्थानों पर बारिश का कहर जारी, निचली बस्तियों में घुसा पानी,sdm नगर पालिका सीएमओ पहुचे मौके पर,सभी नाले उफान पर, घरों में घुसा पानी,थमने का नाम नहीं ले रहा बाढ़ का कहर आज सुबह खुले में मौसम के बाद अचानक आई तेज मूसलाधार बारिश में सेंधवा शहर तथा आसपास के इलाकों को जलमग्न कर दिया चारों और जलभराव की स्थिति बन गई है आधे से ज्यादा शहर का आपस मे संपर्क टूट गया है जो जहां थमा वही फस कर रह गया शहर और आसपास के सभी छोटे नदी नाले इस समय भारी मार के चलते इस कदर पानी से लबालब हो चुके हैं कि आवागमन पूरी तरह से हम गया है वहीं शहर और आसपास होने वाले सभी आयोजन इसी के चलते बुरी तरह से प्रभावित हो गए हैं ,कई वाहन पानी मे फस गए निचली बस्तियों में घरों और दुकानों में पानी घुसने से हालात बिगड़ गए है

Post a Comment

Previous Post Next Post