पितृ अमावस्या पर श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी, घाटो की पड़ी कमी
श्रद्धालुओं ने कीचड़ में खड़े होकर लगाई श्रद्धा की डुबकी, पुलिस प्रशासन रहा नदारद
खलघाट (मुकेश जाधव) - सोलह श्राद के समापन वाले दिन पितृ आमवस्या पर दूर दराज से सेकड़ो श्रद्धालुओं की भीड़ रही। तो वही नर्मदा पर स्नान घाटो की कमी को देखते भीड़ इतनी थी कि श्रद्धालुओ को कीचड़ में खड़े होकर डुबकी लगाने को मजबूर हूए। तो वही पुलिस प्रशासन का कोई भी नुमाइंदा नही दिखाई दिया। जबकि पुराने पुल पर दूर-दराज के लोग दीवार कूदकर नर्मदा में डुबकी लगाने को मजबूर हुए। इस पितृ अमावस्या पर कई लोगो ने तट पर पंडितों द्वारा तर्पण भी किया। तो तट पर कई समाजसेवीओ द्वारा पितरो की शांति के लिए श्रद्धालुओं को कई प्रकार के सल्फहार भी वितरित किये जा रहे थे।