संयम समूह ग्रुप - बोरगांव के सौजन्य से अल्कोहोलिक्स अंनांनिमस का हुआ आयोजन | Sanyam samuh group borganv ke sojany se alcoholics

संयम समूह ग्रुप - बोरगांव के सौजन्य से अल्कोहोलिक्स अंनांनिमस का हुआ आयोजन


छिंदवाड़ा/बोरगांव (चेतन साहू) - बोरगांव के गुलाब ताजने सभागृह में आज शराब पीने की आदत को छुटकारा देने के लिये,यह आयोजन रखा गया था, अल्कोहोलिक्स अंनानिमस  व्यक्तियों और स्त्रियों की एक अंतरराष्ट्रीय सभा है ,जो अपने व्यक्तिगत अनुभव अपनी मानसिक अनुभूति और अपनी भाषाओं में एक दूसरे के साथ है, ताकि उनके जीवन की एक कठिन समस्या का समाधान हो सके अर्थात वह शराब पीने की लत से मुक्त पा सके, आप भी इस सभी इस ग्रुप के सहयोगी बन सकते है, शर्त सिर्फ इतनी है कि आप शराब पीना छोड़ने की इच्छा रखते हैं, कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोगों को शराब छोड़ने का संकल्प लिये, ग्रुप से जुड़े सभी सदस्यों ने अपने-अपने अनुभव मंच से बताएं, एवं कई शराबी ने शराब भी संकल्प के साथ छोडे।

Post a Comment

Previous Post Next Post