दीवार गिरने से क्षतिग्रस्त हुए नरसिंह मंदिर का विधायक ने किया निरीक्षण | Deewar girne se shratigast hue narsingh mandir ka vidhayak ne kiya nirikshan

दीवार गिरने से क्षतिग्रस्त हुए नरसिंह मंदिर का विधायक ने किया निरीक्षण


मंदिर जीर्णोद्वार व परिसर के सौंदर्यीकरण के लिए मुख्यमंत्री से करेंगे मुलाकात

नालछा (निखिल ग्वाल) - क्षेत्र में हो रही लगातार भारी वर्षा के चलते पिछले दिनों नालछा के अति प्राचीन नरसिंह मंदिर की एक दीवार गिर कर क्षतिग्रस्त हो गई थी जिसका आज क्षेत्रीय विधायक पांचिलाल मेड़ा ने नायब तहसीलदार जितेंद्रसिंह तौमर के साथ निरीक्षण किया विधायक श्री मेड़ा ने मंदिर जीर्णोद्वार व परिसर के सौंदर्यीकरण के लिए कलेक्टर, मुख्यमंत्री एवं सम्बंधित विभाग के मंत्री से मिलकर राशि स्वीकृत करवाने की बात कही वही ग्रामीणों द्वारा बताया गया की नरसिंह मंदिर के अधीनस्थ कृषि भूमि विगत पाँच वर्षो से नीलाम नही की जा रही हे जिस पर विधायक श्री मेड़ा ने तहसीलदार को उक्त भूमि की नीलामी प्रक्रिया की कार्यवाही करने के निर्देश दिए इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामीण व जनप्रतिनिधी उपस्थित थे

Post a Comment

Previous Post Next Post