अभय सिकरवार बने अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के जिलाध्यक्ष
मुरैना (संजय दीक्षित) - अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा की बैठक आज आकांक्षा विद्यापीठ न्यू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में सम्पन्न की गयी।इस बैठक में अखिल भारतीय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजा राजेन्द्र सिंह की अनुशंसा पर प्रदेशाध्यक्ष दिनेश सिंह सिकरवार के द्वारा जिला कार्यकारिणी का गठन किया गया।जिसमें अभय सिंह सिकरवार को जिला अध्यक्ष,योगेंद्र सिंह सिकरवार को उपाध्यक्ष,अरुण प्रताप सिंह को कोषाध्यक्ष और मोनू सिंह बैस को जिला सचिव नियुक्त किया गया है।जिला अध्यक्ष अभय सिंह सिकरवार ने बताया कि क्षत्रिय समाज को एक साथ लेकर चलना मेरा सर्वप्रथम उद्देश्य रहेगा।सभी पदाधिकारियों से निवेदन हैं कि सबका साथ सबका विकास की राह पर चलकर कंधे से कंधा मिलाकर चलें।जिससे आने वाली कोई भी परेशानियों का डटकर मुकाबला किया जा सके।इस बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में विश्वराज सिंह कोड़ेंरा थे।बैठक का आभार वीर प्रताप सिंह सिकरवार ने किया।इस बैठक में रवि सिंह तोमर,सुरेंद्र सिंह,मनोज राठौर,विजय परमार,राजेश तोमर,दिनेश परमार,शेरा तोमर,मोनू कुशवाह सहित काफी संख्या में क्षत्रिय महासभा के पदाधिकारी उपस्थित थे।
Tags
murena