संस्कृति मंत्री ने शहर सरकार आपके द्वार अभिया की तैयारी को लेकर की बैठक | Sanskriti mantri ne shahar sarkar apke dwar abhiyan

संस्कृति मंत्री ने शहर सरकार आपके द्वार अभिया की तैयारी को लेकर की बैठक

खरगोन (हर्ष गुप्ता) - प्रदेश की चिकित्सा शिक्षा, आयुष एवं संस्कृति मंत्री डॉ विजयलक्ष्मी साधौ गत शुक्रवार से जिले के भ्रमण पर है। इस दौरान उन्होंने रविवार को 2 अक्टूबर से प्रारंभ होने वाले “शहर सरकार आपके द्वार अभियान“ को लेकर महेश्वर, मंडलेश्वर, करही व पाड्ल्या नगरीय निकायों के मुख्य नगरपालिका अधिकारियों से साथ बैठक की। बैठक में मंत्री डॉ. साधौ ने सीएमओ से कहा कि इस अभियान की पृथक से तरीखें निर्धारित की जाएगी। “शहर सरकार आपके द्वार अभियान“ के तहत शहरी निवासियों की मूलभूत समस्याओं के निराकरण पर आप लोगों को तैयारी करनी है। हालांकि नगरीय निकाय क्षेत्रों में पूर्व में शिकायते आती रही है। उनके आधार पर अपनी तैयारी रखें, जिससे समस्याओं का निराकरण समयावधि में किया जा सके। बैठक में एसडीएम श्री आनंद राजावत, नगरीय
 निकायों 

6 लाख रूपए की लागत से बनने वाली सड़क का शिलान्यास

रविवार को ही संस्कृति मंत्री डॉ. साधौं ने ग्राम पिपलपाटी में मेन रोड़ से स्कूल भवन बेड़ीपूरा तक 6 लाख की लागत से बनने वाली सड़क का शिलान्यास किया। इस अवसर पर उन्होंने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि इस सड़क के बन जाने से ग्रामीणों को आवागमन में परेशानी नहीं होगी। मप्र सरकार जनता के कार्यों को करने के लिए प्रतिबद्ध है। आज मप्र सरकार के सहयोग से भारत सरकार ने मप्र को 10 मेडिकल कॉलजों की सौगात दी है और इसमें सबसे खुशी बात तो यह है कि एक मेडिकल कॉलेज महेश्वर-मंडलेश्वर के मध्य ग्राम पंचायत लाड़वी में बनेगा। इस अवसर पर बडी संख्या में जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

संस्कृति मंत्री ने प्रदान की सहायता राशि

संस्कृति मंत्री ने रविवार को अपने भ्रमण के दौरान ग्राम बठोली पहुंची। यहां के निवासी गुलाबसिंह पिता नाना पटेल की कुछ दिन पहले बिजली गिरने से मृत्यु हो गई थी। गुलाबसिंह की मृत्यू होने पर उनके वैद्य वारिस को राजस्व विभाग के आरबीसी 6/4 के अंतर्गत 4 लाख रूपए की सहायता राशि बैंक खातें में प्रदान की गई। थी। इसी के अंतर्गत आज संस्कृति मंत्री डॉ. साधौ ने उनके घर जाकर परिवार वालों को 4 लाख रूपए की सहायता राशि का स्वीकृति प्रदान किया।

Post a Comment

0 Comments