आयुष्मान भारत निरामय स्वास्थ्य शिविर संपन्न | Ayushman bharat niramay swasth shivir sampann

आयुष्मान भारत निरामय स्वास्थ्य शिविर संपन्न

आयुष्मान भारत निरामय स्वास्थ्य शिविर संपन्न

खरगोन (हर्ष गुप्ता) - रविवार को जिला चिकित्सालय में आयुष्मान भारत निरामय योजना के अंतर्गत एक वर्ष पूर्ण होने पर जिला स्तरीय निःशुल्क स्वास्थ्य सेवा शिविर आयोजित किया गया। शिविर में करीब 100 से अधिक मरीजों का उपचार किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रजनी डावर ने बताया कि शिविर में जिले के सभी विकासखंडों से चिन्हित गंभीर बीमारी के 108 मरीजों की जांच एवं उपचार किया गया। इस दौरान 15 मरीजों को उपचार के लिए रेफर किया गया। जिन 15 मरीजों को उपचार के लिए रेफर किया गया इनमें काकलियर इंप्लांट के 6, क्लब फुट के 5, हृृदय रोग के 2 तथा हियरिंग हेड के 2 शामिल है। शिविर मे इंदौर के युनिक अस्पताल, मेदांता, अरविंदों मेडिकल कॉलेज, चौईथराम अस्पताल के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा जांच एवं उपचार किया गया।

आयुष्मान भारत निरामय स्वास्थ्य शिविर संपन्न

Post a Comment

Previous Post Next Post