चंद्रावत परिवार द्वारा की गई सराहनीय पहल | Chandravat parivar dwara ki gai sarahniy pahal

चंद्रावत परिवार द्वारा की गई सराहनीय पहल

चंद्रावत परिवार द्वारा की गई सराहनीय पहल

स्वर्गीय बापुसिंह जी चंद्रावत की स्म्रति में भेंट की आरामदायक कुर्सिया

नालछा (निखिल ग्वाल) - नालछा के प्रतिष्ठित समाजसेवी स्वर्गीय बापुसिंह जी चंद्रावत का गत माह स्वर्गवास हो गया था उनके पुत्र मोहन ठाकुर,विनोद सिंह ठाकुर एवं राजेंद्र ठाकुर के द्वारा अपने पिता की स्म्रति में आज सूरजकुंड हनुमान मंदिर पर दो सीमेंट की आरामदायक कुर्सिया श्रद्धालुओं के बैठने हेतु भेंट की गई चंद्रावत परिवार द्वारा स्वर्गीय बापूसिंह जी चंद्रावत की स्म्रति में की गई इस सराहनीय पहल की नगर में चारो और चर्चा हे सूरजकुंड हनुमान मंदिर समिती के सदस्यों ने चंद्रावत परिवार को धन्यवाद देते हुए उनका आभार व्यक्त किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post