सामुदायिक भवन का किया भूमि पूजन
थांडलारोड (मुर्तुजा भाई बोहरा) - नौगांवा गायत्री मंदिर स्थित मोटाफलीया समीप गुरुवार को थांदला विधायक माननीय श्री विरसीहं भुरीया जी द्वारा सामुदायिक भवन का निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया गया। भूमि पूजन विधि विधान से पंडित जी की उपस्थिति में संपन्न हुआ ।
इस सामुदायिक भवन की मांग पिछले करीबन पांच वर्षों से चल रही थी जो आज साकार हुई ग्राम वासियों की मांग पूरी होने पर गांव वालों का चेहरे खुशी से खिल उठे। उक्त सामुदायिक भवन में नौगांवा के गोपाल भाई, जोखला भाई, जेसींगभाई, वालीयाभाई, रामसिंह भाई ऐंव सभी गांव वासियों का सहयोग प्राप्त हुआ भूमि पूजन होने पर ग्राम वासियों ने विधायक का आभार माना इस अवसर पर कांग्रेसी नेता आनंदी पडियार, विक्की डोडिया, बहादुर हटीला सहित अनेकों कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Tags
jhabua