नेत्र परीक्षण शिविर हुआ आयोजित, 250 बच्चो की आंखों की हुई जांच
पेटलावद (मनीष कुमट) - लायंस क्लब पेटलावद सेंट्रल के तत्वावधान में नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन द संस्कार वेली स्कूल में किया गया। जहां 250 से अधिक बच्चों की आंखों की जांच नेत्र विशेषज्ञ बीएस बघेल ने अपनी टीम के साथ किया । साथ ही वहां आए हुए पेरेंट्स की भी आंखों का चेकअप किया गया । लायंस क्लब द्वारा सभी स्कूलों में आंखों की चेकअप के लिए इस तरह की मुहिम चलाई जा रही है। इस सेवा गति विधि के लिए लायंस अध्यक्ष राजेश जैन ने बताया बच्चों का मानसिक विकास करना है, विशेष रुप से पढ़ाई हेतु दिमाग पर और आंखों पर जोर आता है ,यदि आंखें स्वस्थ होगी तो परिणाम अच्छा आएंगे । इस अवसर पर कोषाध्यक्ष लायन नीलेश भट्ट, सचिव लायन यश रामावत, लायन मनोज जानी, लायन ओ पी चोयल, लायन आलोक चौहान, लायन नीलेश पालीवाल, लायन गजेन्द्र काग उपस्थित रहे । इस नेत्र शिविर के मास्टर्स ऑफ द एक्टिविटी वरिष्ठ लॉयन डॉ केडी मण्डलोई और डॉ प्रवीण हामड रहे। यह कैंप सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पेटलावद और लायंस क्लब के संयुक्त आयोजन में किया गया था।
Tags
jhabua