सफलता का कोई शार्ट-कट नहीं होता - वरिष्ठ अभिभाषक एवं रोटेरियन उमंग सक्सेना | Safalta ka koi short cut nhi hota

सफलता का कोई शार्ट-कट नहीं होता - वरिष्ठ अभिभाषक एवं रोटेरियन उमंग सक्सेना

सफलता का कोई शार्ट-कट नहीं होता - वरिष्ठ अभिभाषक एवं रोटेरियन उमंग सक्सेना

मेजर ध्यानंद ट्राफी-2019 खेलों के महाकुंभ का हुआ आयोजन

झाबुआ (मुर्तुजा भाई पिटोल वाला) - मेजर ध्यानचंद ट्राफी-2019 का छटवां सफल आयोजन शहर के शारदा विद्या मंदिर ग्राम बिलिडोज के खेल मैदान पर शारदा स्पोट्स झाबुआ द्वारा 25 सितंबर, बुधवार को किया गया। एक ही मैदान पर जिले के अशासकीय विद्यालयों के करीब 300 छात्र-छात्राआें ने हिस्सा लेकर खेलों के महाकुंभ में व्हालीबॉल, कबड्डी एवं बॉस्केट बॉल में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। 8 घंटे चले इस महाकुंभ के बाद विजेता विद्यालयों एवं उनके विद्यार्थियों को अतिथियों द्वारा ट्राफियां प्रदान की गई। खेल प्रतियोगिताओं का शुभारंभ बुधवार सुबह 9 बजे एसवीएम के खेल मैदान पर रोटरी मंडल 3040 के डिस्ट्रीक्ट सचिव एवं वरिष्ठ अभिभाषक उमंग सक्सेना तथा रोटरी क्लब सचिव मनोज अरोरा के साथ संस्था संचालक एवं आयोजन के सूत्रधार ओम शर्मा और श्रीमती किरण शर्मा के आतिथ्य में हुआ। स्वागत उद्बोधन संस्था के संचालक ओम शर्मा ने दिया। आयोजन की भूमिका रविन्द्र नायक ने प्रस्तुत की। बाद अपने उद्बोधन में मुख्य अतिथि वरिष्ठ रोटेरियन एवं वरिष्ठ अभिभाषक उमंग सक्सेना ने खिलाडि़यों को सफलता का मंत्र दिया एवं कहा कि सफलता की सीढ़ी पाने के लिए जीवन में कोई शार्टकट नहीं होता है। इस अवसर पर रोटरी क्लब सचिव मनोज अरोरा ने सभी खिलाडि़यां को अग्रिम शुभकामनाएं प्रेषित की। बाद खेल प्रारंभ करने की औपचारिक घोषणा की। उद्घाटन मैच सीनियर वर्ग में कबड्डी का हुआ। जिसमें अतिथियों ने खिलाडि़यों का परिचय प्राप्त किया। खिलाडि़यों ने इस दौरान बैंड के साथ मार्च पास्ट कर एकता का परिचय दिया। अतिथियों द्वारा मेजर ध्यानचन्द का ध्वज फहराने के बाद प्रज्जवलित मषाल खिलाडि़यां के देकर खेल का शुभारंभ किया।इन स्कूलों की रहीं सहभागिताखेल के महाकुंभ में कबड्डी, बास्केट बॉल एवं व्हालीबॉल प्रतियोगिताएं हुई, यह प्रतियोगिता जूनियर एवं सीनियर वर्ग बालक एवं बालिकाआें की हुई। जिसमें 30 टीमों के करीब 300 खिलाड़ी सम्मिलित हुए। इनमें शारदा विद्या मंदिर हिन्दी एवं अंग्रेजी माध्यम, केषव इंटरनेषनल स्कूल, आईपीएस, भील एकेडमी, बाफना पब्लिक स्कूल मेघनगर आदि विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। गरिमामय रूप से हुई स्पर्धा संपूर्ण आयोजन में गरिमा एवं अनुषासन दिखाई दिया। सर्वप्रथम खिलाडि़यों ने अपना पंजीयन करवाया, जहां उन्हें रिस्ट बेल्ट बांधे गए। खिलाडि़यों के लिए शारदा स्पोर्टस की ओर से लंच की व्यवस्था भी की गई। रिक्त समय में सभी टीमों ने अपने कोच के साथ लंच प्राप्त किया एवं परिसर में स्वच्छता बनाए रखने में भी सहयोग प्रदान किया। विषेष रूप से पूरे आयोजन में ‘सिंगल यूज्ड प्लास्टिक’ प्रतिबंधित रखा गया।

विजेताओं को प्रदान की गई ध्यानचंद ट्राफीखेलों का महाकुंभ सुबह 9 बजे से शुरू होकर सत्त शाम 5 बजे तक चला। बाद विजेताओं को उद्घाटन सत्र के अतिथियों द्वारा ही ट्राफियां प्रदान की गई। आयोजन में विषेश रूप में संस्था प्राचार्यद्वय श्रीमती शालिनी व्यास एवं डॉ. कंचन चौहान, संस्था के वरिष्ठजनों में सुदामा खंगेरबम, राकेष शाह, राजेश चौहान, संस्था के खेल प्रभारी यशपालसिंह ठाकुर, दिनेश खराड़ी एवं पंकज अजनार के साथ समस्त स्टाफ का भी सराहनीय सहयोग रहा। अंत में सभी के प्रति आभार शारदा विद्या मंदिर की प्राचार्य डॉ. कंचन चौहान ने माना।

Post a Comment

Previous Post Next Post