13 अक्टूम्बर शरद पूर्णिमा पर होने वाली खाटू भजन संध्या को लेकर श्याम प्रेमी खवासा ने नगर के सभी मंदिरों पर दिया निमंत्रण पत्र | 13 october sharad purnima pr hone wali khatu shyam bhajan sandhya

13 अक्टूम्बर शरद पूर्णिमा पर होने वाली खाटू भजन संध्या को लेकर श्याम प्रेमी खवासा ने नगर के सभी मंदिरों पर दिया निमंत्रण पत्र

13 अक्टूम्बर शरद पूर्णिमा पर होने वाली खाटू भजन संध्या को लेकर श्याम प्रेमी खवासा ने नगर के सभी मंदिरों पर दिया निमंत्रण पत्र

बामनिया/खवासा (प्रितेश जैन) - 13 अक्टूम्बर 2019 को होने वाली “एक श्याम खाटू वाले के नाम” की भव्य भजन संध्या होने जा रही है,जिसको लेकर खवासा श्याम प्रेमी परिवार और वरिष्ठ जन के द्वारा आज पूजा अर्चना गणेश मंदिर,गोपाल मंदिर और हनुमान मंदिर पर आचार्य ओमप्रकाश दुबे की उपस्थिति में मंत्रोच्चार द्वारा पूजा अर्चना करते हुए निमंत्रण दिया,वही श्याम प्रेमी परिवार द्वारा बताया गया कि खवासा में पहली बार शरद पूर्णिमा के अवसर पर बाबा श्याम की भजन संध्या रखी गई है।

13 अक्टूम्बर 2019 को ये होंगे कार्यक्रम

13 अक्टूम्बर शरद पूर्णिमा को होने वाली विशाल भजन संध्या को लेकर एक महीने पूर्व से ही बैठकों का दौर चल रहा है,वही समिति भी बनाने के साथ सभी को जिम्मेदारी भी दी गई,13 अक्टूम्बर को होने वाले एकदिवसीय भव्य कार्यक्रम में सुबह 11 बजे से हनुमान मंदिर से भजन स्थल मेला ग्राउंड बालक स्कूल बामनिया रोड खवासा तक बाबा की निशान यात्रा के साथ कलश यात्रा निकाली जाएगी,वही यात्रा में तीन बाण धारी बाबा का शीश भी शाही बग्गी में विराजमान होकर नगर में दर्शन देंगे,वही शाम को 7 बजे से श्याम बाबा की भजन संध्या शुरू होगी जो प्रभु इच्छा तक चलेगी,वही शरद पूर्णिमा पर होने वाली श्याम बाबा की भजन संध्या में बाबा का भव्य दरबार,अखण्ड ज्योत दर्शन,छप्पन भोग,इत्र वर्षा,पुष्प वर्षा,आलौकिक श्रंगार के साथ बाबा का दरबार सजेगा।

देश के ख्यात भजन गायक देंगे विशाल भजन संध्या में प्रस्तुति
13अक्टूम्बर शरद पूर्णिमा को होने वाली खाटू श्याम की भजन संध्या पर देश के ख्यात भजन गायक सौरभ शर्मा कलकत्ता,शुभम और रूपम कलकत्ता और मुम्बई की नम्रता करवा द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी।

कार्यक्रम को लेकर  प्रचार प्रसार शुरू

13अक्टूम्बर को होने वाली बाबा की विशाल भजन संध्या को लेकर सभी समिति का गठन किया गया है जिसमे सभी को जिम्मेदारी देते हुए भजन संध्या को सफल बनाने का बोला है, वही  श्याम प्रेमी खवासा मंडल द्वारा भगवान को निमंत्रण देने के बाद आज से ही पूरे जिले सहित रतलाम, धार, दाहोद, आलीराजपुर, बासवाड़ा, कुशलगढ़ सहित आस पास के क्षेत्रों में प्रचार प्रसार के लिए जाएंगे,वही 13 को होने वाली बाबा श्याम के पूरे कार्यक्रम जिसमे कलश यात्रा और निशान यात्रा और शाम को होने वाली विशाल भजन संध्या का एसआर चेनल पर प्रसारण किया जाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post