सोयाबीन कटाई पर जा रहे मजदूरों का वाहन पलटा, मजदूर हुए घायल | Soyabean katai pr ja rhe majduro ka vahan palta

सोयाबीन कटाई पर जा रहे मजदूरों का वाहन पलटा, मजदूर हुए घायल

सोयाबीन कटाई पर पर जा रहे मजदूरों का वाहन पलटा, मजदूर हुए घायल

पेटलावद (मनीष कुमट) - थांदला  क्षेत्र के कुछ ग्रामीण मजदूर  जो कि काम की तलाश में मालवा अंचल में सोयाबीन कटाई के लिए जा रहे थे तबी  रास्ते में बदनावर इंगोरिया पास अचानक तेज बारिश के चलते उनकी गाड़ी का संतुलन बिगड़ने से गाड़ी पलटी खा गई जिसमें कई मजदूर घायल हो गया जानकारी के अनुसार यह मजदूर करडावद गांव के गोविंदपुरा के बताए जा रहे हैं।

सोयाबीन कटाई पर पर जा रहे मजदूरों का वाहन पलटा, मजदूर हुए घायल

Post a Comment

Previous Post Next Post