सड़क पर झूल रहा पेड़, हो सकती बड़ी दुर्घटना | Sadak pr jhul rha ped ho sakti badi durghatna

सड़क पर झूल रहा पेड़, हो सकती बड़ी दुर्घटना

सड़क पर झूल रहा पेड़ ,हो सकती बड़ी दुर्घटना

आमला (रोहित दुबे) - रेलवे स्टेशन से रेल्वे अस्पताल मार्ग पर एक बबूल का पेड़ पिछले कई दिनों हवा में झूल रहा है ।जिससे कभी कोई बड़ी दुर्घटना घट सकती है ।शहर के हजारो लोग उक्त मार्ग से आवजाही करते है क्योकी बस स्टैंड से शॉर्टकट रोड़ जिससे कम समय मे बोडखी पहुचा जा सकता है वही दूसरी ओर इस मार्ग में स्थित एक निजी स्कूल के अलावा अन्य स्कूलों के मासूम नोनिहलो के अलावा अन्य छात्र छात्राए इस सड़क से आना जाना करते है।शहर के दीपक साहू ने बताया कि यह मुंशी चोक से लेकर हवाई पट्टी तक सैकड़ो मीटर सड़क रेलवे विभाग के अंतर्गत आती है स्कूली छात्रों के लाने ले जाने कई स्कूल वाहन इस मार्ग से रोजाना संचालित होते है ।इस मार्ग पर यह पेड़ सड़क की ओर लटक रहा है जिससे कभी भी गंभीर दुर्घटना घट सकती है ।इसलिए रेलवे अधिकारियों को इस ओर ध्यान देना चाहिए।

Post a Comment

Previous Post Next Post