दूसरा चरण पार करने के बाद भी पीएम किसान में जिला सौ प्रतिशत सफल नहीं - किसानों को योजना नहीं समझा पा रहे पटवारी
झाबुआ (अली असगर बोहरा) - देश में किसानों की आर्थिक दृष्टी को मजबूत करने के लिए देश के मुखिया ने किसान सम्मान निधि योजना का शुभारंभ 1 दिसंबर 2018 से किया... जिसमें किसानों को 6 हजार रुपये मिलेगे... जिसकी किश्त बनेगी और प्रत्येक किश्त में 2000 मिलेगे... मगर जिले में योग्य किसानो की पूर्ण इंट्री नहीं हो पाई है...
देशभर के उन किसानों के लिए पीएम किसान योजना है जिनके पास 2 हेक्टेर से कम भूमि है... ऐसे किसानों को फसल में मजबूती प्रदान करने के लिए प्रधानमंत्री ने योजना की शुरुआत कर दी... जिसके दो चरण पूर्ण हो गये। यानीकि, पीएम किसान योजना में योग्यता रखने वाले किसानों को दो किश्त मिल चुकि है... मगर जिले की स्थिती में काम का प्रतिशत 71 के करीब ही पहुंचा है... जिले के 71 प्रतिशत किसानों को इस योजना का दूसरी किश्त तक लाभ प्राप्त हुआ है... जबकि योजना के मुताबिक जिले के पात्र 100प्रतिशत किसानों को दूसरी किश्त का लाभ मिल जाना चाहिये था... मगर कार्य में ढीलाई करते एसडीएम, तहसीलदार, और पटवारी। योजना की शुरुआत से अभीतक 10 माह में भी योजना के पात्र किसानों को पूर्ण प्रतिशत नहीं कर पाये।
हालांकि पटवारी के पास प्रत्येक किसान की जानकारी रहती है... फिर एसडीएम और तहसीलदार द्वारा ग्राम पंचायत के माध्यम से एक-एक किसान तक योजना की जानकारी पहुंचाई जा सकती थी, जिससे योग्य किसान को योजना का लाभ मिल सके।
बहरहाल, भ्रष्टाचार की बारिश से बचाव का क्या उपाय, योजना में दो किश्त की राशी बंट चुकी है, और योजना में योग्य किसान 71 प्रतिशत पर अटके पड़े है। जिले के पटवारी, जो कि, पीएम किसान के हल्के को हल्के-फुल्के में ले रहे है।
Tags
jhabua