रिटायर्ड बैंक कर्मी के साथ धोखाधड़ी का मामला
धामनोद (मुकेश सोडानी) - अभी तक एटीएम और अन्य ओटीपी कोड लेकर ठगने की घटनाएं तो सामने आती थी जिसमें कोई ना कोई पीड़ित इन धोखे बाजो के जाल में फस जाता था अब ऐसी ही एक घटना रिटायर्ड बैंक कर्मी के साथ हुई प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर में पूर्व में एक बैंक में पदस्थ भारत पिता कैलाश गोस्वामी के साथ हुई उनके खाते से करीब 21 हजार की राशि अज्ञात बदमाशों ने निकालकर अमेज़न से खरीदी कर ली घटना की जानकारी लगते ही गोस्वामी ने थाने पर इसकी जानकारी दी बताया गया कि गोस्वामी वर्तमान में अन्य जगह रहे हैं लेकिन उनका निवास धामनोद में ही है
पूर्व में हो चुकी घटनाएं
गौरतलब है कि उपरोक्त प्रकार की घटनाएं पूर्व में क्षेत्रवासियों के साथ हो चुकी है जिसमें एटीएम और अन्य ओटीपी के माध्यम से जालसाजो ने नगर के लोगों से ठगी की थी बताया जाता है कि इसी ठगी करने वाले लोग अन्य प्रदेश में बैठकर इंटरनेट के माध्यम से ठगी कर वारदात को अंजाम देते हैं अभी तक पुलिस के हाथ इन लोगों तक नहीं पहुंच पाए है रिटायर्ड बैंक कर्मी के साथ हुई घटना की शिकायत पुलिस से की गई
Tags
dhar-nimad