जुए सट्टे पर सख्त हुई पुलिस जगह जगह दी दबिश | Jue satte pr sakht hui police jagah jagah di dabish

जुए सट्टे पर सख्त हुई पुलिस जगह जगह दी दबिश 

जुए सट्टे पर सख्त हुई पुलिस जगह जगह दी दबिश

धामनोद (मुकेश सोडानी) - धार पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह के निर्देशन में इन दिनों  जिले में ऑपरेशन ऑल आउट चलाया जा रहा है जिसके चलते अब जुआरियों और सटोरियों में भय व्याप्त है हालांकि थाना प्रभारी दिलीप चौधरी ने अपनी पदस्थापना के बाद से ही जुड़े सट्टे पर पूर्ण रूप से अंकुश लगा दिया था लेकिन जो लोग चोरी छुप कर इस कार्य को कर रहे गए उन पर भी कड़ी कार्रवाई करने के लिए थाना प्रभारी टीम ने  टीम गठित कर बुधवार दबिश बगवानया दूधी और अन्य क्षेत्र में दी दबिश के दौरान प्रकरण भी दर्ज किए गए थाना प्रभारी दिलीप चौधरी ने बताया कि  जो लोग  सट्टे का व्यापार कर रहे हैं हर हाल में उन पर कार्रवाई की जाएगी  गौरतलब है कि थाना प्रभारी दिलीप चौधरी ने पूर्व में भी जुड़े सट्टे पर कई प्रकरण पंजीबद्ध कर जुआरियों को हिरासत में लिया था 

आगे भी जारी रहेगी सतत कार्रवाई

बताया गया कि उपरोक्त कार्रवाई आगे भी सतत जारी रहेगी पुलिस शहरी क्षेत्र के साथ-साथ अब गांव में भी दबिश दे रही है जहां-जहां चोरी-छिपे जुए सट्टे का कार्य चल रहा है उन सब जगह पर पुलिस सिविल में भी घूम रही है लगातार हो रही इस सर्चिंग से अब अपराधियों में खौफ व्याप्त है

Post a Comment

Previous Post Next Post