रातो में सड़कों पर बैठे लावारिस पशुओं के कारण किसी भी दिन हो सकता है बड़ा हादसा
धरमपुरी (गोलू पटेल) - नगर में इन दिनों हर ओर लावारिस पशुओं की भरमार है।आए दिन यह पशु हादसों का कारण बन रहे हैं।तो कई जगह बीच बाजार में उत्पात मचाते नजर आते है।जहां दिल करता है बीच सड़क में डेरा जमा कर बैठ जाते हैं।नगर के बायपास और खलघाट मार्ग पर स्टेट बैंक और बैंक ऑफ इंडिया के बीच शाम ढलते ही पशुओं का जमावड़ा शुरु हो जाता है, और बीच सड़क में ही डेरा जमा लेते हैं जिससे रात्रि के दौरान वाहन चालकों को दिख नही पाते जिससे एक बड़ा हादसा होने का अंदेशा बना रहता है।
हाट वाले दिन भी बीच बाजार में लावारिस पशुओं से लोगो को होती है परेशानियां।
जिम्मेदारों द्वारा पशु पालकों पर ठोस कार्यवाही ना करने से इनसे हौसले बुलंद होते जा रहे है पशु मालिक सड़को पर विचरण करने के लिए पशुओं को लावारिश छोड़ देते है जो आमजन के लिए परेशानियों का कारण बनते जा रहे है।बाजार हाट वाले दिन भी बीच बाजार में बड़ी संख्या में विचरण करते देखे जा सकते है यहां भी हादसे का डर बना रहता है। मुख्य नगर पालिका अधिकारी रामप्रसाद भंवरे का कहना है कि एक-दो दिन में कार्यवाही करेंगे मगर एक-दो दिन का कहने के बाद भी कार्रवाई नहीं होती है और हादसे का डर बना रहता है लगता है प्रशासन कोई बड़ा हादसा होने का इंतजार कर रहा है और उसके बाद प्रशासन जागेगा लगता है जैसे लावारिस पशुओं का मेन चौराहे पर बाजार लगा हुआ हो और प्रशासन के कान पर जू तक नहीं रेंगती ।
क्या कहते है जिम्मेदार
दिखवाते है मुनादी करवा देंगे अगर उसके बाद भी पशु पालको ने ध्यान नही दिया तो इन्हें पकड़कर गौशाला में छुड़वा देंगे।
रामप्रसाद भावरें सीएमओ धरमपुरी
Tags
dhar-nimad