आज से नव दिवसीय नगर में नवदुर्गा महोत्सव का शुभारंभ | Aaj se nav divasiy nagar main navdurga mahotsav

आज से नव दिवसीय नगर में नवदुर्गा महोत्सव का शुभारंभ

आज से नव दिवसीय नगर में नवदुर्गा महोत्सव का शुभारंभ

मनावर (पवन प्रजापत) - आज से नव दिवसीय नगर में नवदुर्गा महोत्सव का शुभारंभ हुआ । स्थानीय स्वर्णकार समाज द्वारा बैंड बाजों के साथ स्वर्णकार दुर्गा मंदिर से भव्य चल समारोह नगर के प्रमुख मार्गो से निकाला गया। मां अम्बे जी की प्रतिमा को रथ पर रखकर पूरे नगर में भ्रमण कराया गया। दुर्गा मंदिर में प्रतिमा की प्रतिष्ठा कर नव दिवसीय गरबा महोत्सव तथा महाआरती का शुभारंभ किया गया। चल समारोह में समाज की महिलाएं एवं बालिका है समाज के ड्रेस कोट में गरबा करते हुए चल रही थी। जगह जगह समाजजनों द्वारा मां अंम्बे की प्रतिमा के समक्ष माला एवं श्रीफल समर्पित कर पूजा अर्चना की गई । स्वर्णकार समाज के अध्यक्ष नारायण सोनी ने बताया कि आज से नौ दिनों तक स्वर्णकार दूर्गा मंदिर परिसर में प्रतिदीन रात्रि में मां अंम्बे की भक्ति तथा महाआरती का भव्य आयोजन होगा एवं समाज की महिला एवं बालिकाओं द्वारा विशेष गरबों की प्रस्तुति दी जायेगी । समाज के युवा राहुल जौहरी,सदीप सोनी, लालु सोनी ने बताया कि मां अंम्बे का पंचमी के दीन ऐतिहासिक जन्म उत्सव मनाया जायेगा तथा पूरे मंदिर परिसर को आर्कषक विधुत से सजाया जायेगा । स्वर्णकार समाज द्वारा स्वर्णकार मंदिर में प्रतिदीन देवी भागवत पूराण कथा का आयोजन 29 सिंतबर से 7 अक्टुबर तक चलेगा तथा कथा दोपहर 12.30 बजे से शाम 4.30 तक चलेगी । कथा का वाचन राजेन्द्र त्रिवेदी कानपुर द्वारा किया जायेगा । 

आज से नव दिवसीय नगर में नवदुर्गा महोत्सव का शुभारंभ

आज समीप ग्राम बालिपूर में भी मां अंबिका आश्रम पर भी माता की घट स्थापना के साथ आश्रम के संत योगेशजी महाराज एवं संत सुधाकर जी महाराज के सानिध्य में कई धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा । आज से मनावर नगर में जगह जगह मां अंम्बे की प्रतिमा विराजीत कर करीब 20 जगह आर्कषक गरबों का आयोजन होगा । नवदूर्गा उत्सव को देखते हुऐ मनावर थाना के टीआई युवराजसिंह चौहान द्वारा पाडालों का अवलोकन कर संचालको को कई आवश्यक निर्देश दिये । नवागत टीआई युवराजसिंह की कार्यशैली से झांकी संचालकों ने कहा कि पहला मौका है की किसी टीआई ने आकर उत्सव समिती से चर्चा की गई । टीआई ने कहा कि नवदुर्गा उत्सव को देखते हुऐ हर गरीबा पाडालों में चार चार जवानों की ˈड्‌यूटि लगाई जायेगी ।

Post a Comment

Previous Post Next Post