नवरात्रि को लेकर गंधवानी में गरबे की तैयारी करते हुए
गंधवानी (महेश सिसोदिया) - गंधवानी में इन दिनों में नगर में हर जगह पर लड़कियां गरबे की तैयारियों में लग गए हैं गंधवानी नगर में हर जगह चौराहे पर माता जी की स्थापना की जाएगी जोकि पूरे 9 दिन तक माता जी के रंग में रमे हुए गरबा टीम एक से एक प्रस्तुति देंगे नगर में माताजी की स्थापना सही जगह पर आज होगी नगर के ब्लॉक कॉलोनी शिवालय मंदिर बस स्टैंड सबरंग चौपाटी सिनेमा चौक होलीपुरा सदर बाजार बलवारी चौपाटी भारत माता चौक सीरवी मोहल्ला ऐसे कई जगह पर माता जी का स्थापना बड़ी धूमधाम से आज शाम को होगी भक्त लोग मी माताजी की तैयारियों में लगे हुए हैं
Tags
dhar-nimad