रापी गाड कर लूटने का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली
धामनोद (मुकेश सोडानी) - खलघाट फोरलेन पर दुधी से लेकर गणेश घाट तक रापी गाड़ कर लूट करने वाले घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं लेकिन पुलिस की गश्त के चलते लुटेरों के हौसले पश्त हो रहे हैं हालांकि फिर भी छुटपुट घटनाएं घटीत करने का प्रयास किया जा रहा है प्राप्त जानकारी के अनुसार हाईवे पर बुधवार रात एक वाहन को लूटने का फिर प्रयास किया गया लेकिन पुलिस के मौके पर पहुंच जाने से वारदात टल गई प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार देर रात 2:00 से 3:00 बजे बदमाशों ने कुंडा फाटे के पहले नर्मदा परियोजना के अंतर्गत बनी नहर के पास कुछ वाहनों को निशाना बनाने की कोशिश की जिसमें एक कार रापी लगने से पंचर हुई जिसमें धरमपुरी के लोग बैठे हुए थे उसके बाद कुछ देर बाद भी बदमाशों ने अन्य वाहनों के साथ वारदात करने की कोशिश की लेकिन वाहन चालकों एवं पुलिस की सूझबूझ से घटना को अंजाम नहीं दे पाए रापी लगने के बाद पुलिस भी तत्काल पहुंच गई
गश्त बढ़ाने का फायदा मिला
हालांकि लुटेरों ने पुलिस की पर्याप्त गश्त होने के बाद भी घटना को अंजाम देने की कोशिश की लेकिन वारदात को अंजाम नहीं दे पाए थाना प्रभारी दिलीप चौधरी ने पूर्व में ही उपरोक्त परी क्षेत्र में गश्त बढ़ाकर लगातार सर्चिंग करने की बात कही थी जिसके चलते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच गई और घटना घटित नहीं हो पाई इस विषय में एसडीओपी एनके कंसोटिया ने बताया कि वाहन के पंचर होते ही तत्काल सूचना पर पुलिस पहुंच गई थी जिससे वारदात नहीं हो पाई आगामी दिनों में उपरोक्त परी क्षेत्र में वाहनों की गुजरने के दौरान इस तरह की घटनाओं को अंजाम देने वाले अपराधियों पर नजर रखी जाएगी तथा उन्हें हर हाल में पकड़ कर सलाखों के पीछे भेजा जाएगा
अब और गश्त बढ़ाकर लगातार सर्चिंग
इस विषय में थाना प्रभारी दिलीप चौधरी ने बताया कि अपराधियों पर नकेल कसने के लिए संदिग्धों पर भी अब नजर रखी जा रही है जल्द गश्त बढ़ाकर आरोपियों पर हर हाल में नकेल कसी जाएगी बताया गया कि उपरोक्त परिक्षेत्र में रात्रि कालीन में हंड्रेड डायल भी मौके पर खड़ी रहती है जो लगातार सर्चिंग करती है अब अन्य वाहनों से गस्त बढ़ाकर इस तरह की घटनाएं घटित न हो इसके लिए प्रयास किए जा रहे हैं
Tags
dhar-nimad