परिजनों ने लगाया आरोप कहा बेटी की हत्या की गई पुलिस कर रही मामले की गंभीरता से जांच
धामनोद (मुकेश सोडानी) - समीपस्थ ग्राम अहमदपुरा में करीब 2 दिन पूर्व एक नाबालिक फांसी के फंदे पर झूल गई थी उसका शव जंगल में फांसी के फंदे पर झूलता हुआ मिला था अब परिजन गुरुवार थाने पर पहुंचे तथा आरोप लगाया कि बेटी ने आत्महत्या नहीं कि उसकी हत्या हुई है उसके बाद पुलिस बिंदुवार मामले की जांच कर रही है प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार को मृतक बालिका के पिता व उसके परिजन थाने पर पहुंचे तथा बताया कि बालिका ने आत्महत्या नहीं की आरोप लगाया कि उसकी हत्या की गई बालिका के पिता का कहना था कि कुछ दिनों पूर्व किसी काम से वह बाहर गए थे इस दौरान उनके घर पर कुछ लड़के भी पहुंचे थे उन्होंने ही मेरी लड़की को अगवा करने की कोशिश की बाद गांव वालों ने हस्तक्षेप किया तो वह भाग गए थे मंगलवार को मेरी बेटी जब जंगल में मवेशी चराने गई तो वापस घर नहीं आई बाद में ग्रामीणों ने सूचना दी कि तुम्हारी लड़की पेड़ पर फांसी के फंदे पर झूल कर मृत अवस्था में मिली है पुलिस को सूचना दी गई परिजनों ने कुछ लड़कों के नाम भी शंका के आधार पर पुलिस को बताए हैं लड़की के पिता ने यह भी आरोप लगाया कि उसकी बेटी के साथ ज्यादती करने के बाद उसकी हत्या की गई अहमदपुरा गांव से ग्रामीणों ने मांग कि है कि उपरोक्त मामले की उच्चस्तरीय जांच की जाए इस विषय में ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर महेंद्र पाल डाबर ने बताया कि प्रथम दृष्टया बालिका के शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं है बाकी जानकारी पोस्टमार्टम आने के बाद ही मिलेगी थाना प्रभारी दिलीप चौधरी ने मामले की निष्पक्ष जांच करने की बात कही
एफएसएल टीम भी मौके पर पहुंची थी
उपरोक्त मामले में घटना स्थल पर जांच करने के लिए धार से एफएसएल टीम भी मौके पर पहुंची थी तथा बालिका का पोस्टमार्टम करवाया गया पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है बाद परिजनों के कहने पर हर बिंदु पर जांच की जाएगी
Tags
dhar-nimad