राज्य शिक्षक संघ जिला कार्यकारिणी का हुआ विस्तार धाकड़ बने वरिस्ठ उपाध्यक्ष
झाबुआ (मनीष कुमट) - राज्य शिक्षक संघ जिला झाबुआ जिला की कार्यकरणी का विस्तार कर जिलाध्यक्ष मनीष पँवार ने प्रान्त महासचिव दिनेश शुक्ला के अनुमोदन से कार्यकारणी घोषीत की विस्तारीत कार्यकारणी में वरिस्ठ उपाध्यक्ष एल एन धाकड़ पेटलावद,संगठन मंत्री राजेन्द्र गुप्ता झाबुआ,सयोंजक राजेन्द्र परमार रामा, सचिव जितेश राठौड़ राणापुर, उपाध्यक्ष शैलेंद्र पंवार झाबुआ,नवल सिंह नायक मेघनगर,बाबुसिंह डामोर थांदला,आदि को मनोनीत किया गया उक्त मनोनयन पर जिले के शिक्षकों में हर्ष व्यपात है उक्त जानकारी जिला महासचिव दिनेश चौहान (पारा) ने एक प्रेस विज्ञप्ति में दी।
Tags
jhabua