दीनदयाल अन्त्योदय रसोई केन्द्र में समाज के अन्तिम व्यक्ति हेतु अभिनव योजना - ओम प्रकाश शर्मा | Dindayal antyoday rasoi kendra main samaj ke antim vyakti hetu abhinav yojna

दीनदयाल अन्त्योदय रसोई केन्द्र में समाज के अन्तिम व्यक्ति हेतु अभिनव योजना- ओम प्रकाश शर्मा 

दीनदयाल अन्त्योदय रसोई केन्द्र में समाज के अन्तिम व्यक्ति हेतु अभिनव योजना- ओम प्रकाश शर्मा

सेवा सप्ताह में भाजपा नगर मंडल ने अन्त्योदय रसोई केन्द्र में भोजन एवं मिठाई का वितरण किया

झाबुआ (हैदर भाई कल्यानपुरावाला) - पण्डित दीनदयाल उपाध्याय जी का सपना था कि समाज के अन्तिम पक्ति के व्यक्ति को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिले। हम सभी का दायित्व है कि हम केन्द्र सरकार व प्रदेश की शिवराजसिंह सरकार द्वारा चलाई गई कल्याणकारी योजनाओं का लाभ समाज के अन्तिम व्यक्ति तक पहुंचाये तो यह पं. दीनदयाल उपाध्याय जी के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। पंडित दीन दयाल जी की सोच थी कि समाज के अंतिम व्यक्ति की झोपड़ी तक विकास का उजियारा पहुंचे। प्रदेश सरकार का प्रयास है कि समाज के निर्धन, शोषित वर्ग को इन योजनाओं की अधिक से अधिक जानकारी मिले, जिससे वे जागरूक बने और प्रदेश एवं केन्द्र सरकार द्वारा चलाई जा रहीं योजनाओं का लाभ उठा सकें। पंडित दीन दयाल उपाध्याय जी के विचारों से जन सामान्य को अवगत कराया जा रहा है तथा उनके सपनों को साकार करने की दिशा में भारतीय जनता पार्टी द्वारा किये जा रहे विकास परक व जनकल्याणकारी कार्यों से भी जनसामान्य को परिचित करा कर केन्द्र की मोदी सरकार की अन्त्योदय योजना के तहत जितने भी लाभ प्राप्त हो रहे है उससे जन जन तक प्रचारित किया जावे । उक्त बात प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 69 वें जन्म दिवस के अवसर पर मनाये जारहे सेवा सप्ताह के दौरान पांचवे दिन जिला भाजपा अध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा ने स्थानीय दीनदयाल अन्त्योदय रसोई केन्द्र में समाज के अन्तिम व्यक्ति हेतु तत्कालीन शिवराजसिंह सरकार के दौरान प्रारंभ की गई अन्त्योदय रसोई योजना के तहत संचालित किये जारहे रसोई केन्द्र जहां सिर्फ 5 रुपये में भरपेट भोजन दिया जारहा है, में करीब 150 से अधिक लोगों को नगर भाजपा मंडल द्वारा आयोजित भोजन एवं मिठाई वितरण कार्यक्रम के अवसर पर कहीं ।

दीनदयाल अन्त्योदय रसोई केन्द्र में समाज के अन्तिम व्यक्ति हेतु अभिनव योजना- ओम प्रकाश शर्मा

प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिवस के अवसर पर मनाये जारहे सेवा सप्ताह के पांचवे दिन मानव सेवा माधव सेवा, जीव सेवा शिव सेवा, जन सेवा जनार्दन सेवा के महामंत्र को अंगीकार करते हुए अति गरीब व्यक्तियों को भोजन एवं मिठाई वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया । प्रातः 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक करीब 150 से अधिक लोगों को भाजपा नगर मंडल द्वारा सेवाये दी गई ।

इस अवसर पर संचालन करते हुए भूपेश सिंगोड ने पण्डित दीन दयाल उपाध्याय के मानवतावाद एवं अन्त्योदय के बारे में विचार व्यक्त करते हुए कहा कि यह योजना भाजपा के विचारक दीनदयाल उपाध्याय के नाम पर शुरू की गई है। इसकी शुरुआत मध्यप्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चैहान द्वारा पूरे प्रदेश मे लागू की गई थी । उन्होंने कहा कि दीनदयाल रसोई योजना से न सिर्फ कम कीमत पर गुणवत्तापूर्ण पौष्टिक और स्वादिष्ट भोजन उपलब्ध हो रहा है बल्कि हर वर्ग के व्यक्ति को अपने सामाजिक दायित्व निभाने का सुअवसर भी मिलेगा। श्री सिंगोड ने कहा कि पांच रुपये की थाली में कई व्यक्ति प्रतिदिन यहां भरपेट भोजन करते है तथा तृप्त होते है। प्रतिदिन प्रातः 11 बजे से दापेहर 1 बजे तक रसोई घर मे निस्वार्थ भाव से सेवायें दी जाती है । इसके लिये संचालनकर्ता प्रतिकूल परिस्थितियों में भी इस कार्य को करके एक अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत कर रहे है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिवस पर इस तरह का मानव सेवा का आयोजन हर किसी के लिये अनुकरणीय है । 

प्रधानमंत्री श्री मोदी के जन्म दिवस के अवसर पर नगर भाजपा मंडल द्वारा मनायें जारहे सेवा सप्ताह में आयोजित इस कार्यक्रम में अजय पारेवाल ने भी प्रखर मानवतावादी पण्डित दीन दयाल उपाध्याय की अन्त्योदय कल्पना का विस्तार से जिक्र करते हुए कहा कि इसका ध्येय ही समाज के अन्तिम व्यक्ति तक हम उनकी हर तरह से मदद करके उसे समाज मे बराबरी के स्थान पर लाने के लिये प्रयास करें । 

भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष बबलु सकलेचा ने भी संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जीवन को एक सन्देश बताते हुए कहा कि हमें उनके जीवन से कई सीख मिलती है, । पण्डित दीन दयाल उपाध्याय के प्रखर मानवता वाद एवं अन्त्योदय भारतीय जनता पार्टी का मुख्य ध्येय एवं सेवा प्रकल्प है और इसके तहत भाजपा का कार्यकर्ता अन्तिम व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं सहित सभी लाभ मिल सकें इसके लिये कार्य कर रहा है । कार्यक्रम के अवसर पर संगीता पलासिया, कार्तिक हटिला, महेश वर्मा, मनोज अरोरा, शालीनी डामोर, शोभा कटारा, कलसिंह भूरिया, अविनाश भूरिया, राकेश कटारिया, सहित बडी संख्या में नगर मंडल के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी भी उपस्थित रहे ।

अन्त्योदय रसोई केन्द्र को प्रारंभ से अभसी तक सफलता पूर्वक निस्वार्थ भाव से संचालित करने वाले दीप्तिन मकवाना एवं पिंजू भाई का नगर मंडल झाबुआ की और से सम्मान भी किया गया । कार्यक्रम का सफल संचालन भूपेश सिंगोड ने किया तथा अन्त मे आभार प्रदर्शन नाना राठौर ने व्यक्त किया ।

Post a Comment

Previous Post Next Post