19 सितंबर को तेलीवाड़ा में एक शाम भाई के नाम, भजन संध्या का आयोजन | 19 september ko teliwada main ek shaam bhai ke naam

19 सितंबर को तेलीवाड़ा में एक शाम भाई के नाम, भजन संध्या का आयोजन

19 सितंबर को तेलीवाड़ा में एक शाम भाई के नाम, भजन संध्या का आयोजन

झाबुआ (मनीष कुमट) - शहर के तेलीवाड़ा मौहल्ला (लक्ष्मीबाई मार्ग) में प्रतिवर्ष गणेषोत्सव पर्व के दौरान रिद्धी-सिद्धी विनायक गणेष मंडल द्वारा रिद्धी-सिद्धी गणेशजी की सुंदर एवं आकर्षक प्रतिमा स्थापित की जाती है। मंडल द्वारा इस वर्ष 10 दिनों तक गणेषोत्सव पर्व धूमधाम से मनाने के बाद मंडल के युवा सक्रिय सदस्य रहे जय भाटी के द्वितीय पुण्य स्मरण पर ‘एक शाम भाई के नाम’ भजन संध्या का आयोजन रखा गया है।

जानकारी देते हुए मंडल के सदस्य एवं जय भाटी के बड़े भाई दर्पण भाटी ने बताया कि जय की द्वितीय पुण्यतिथि के स्मरण पर ‘एक शाम भाई के नाम’ भव्य भजन संध्या का आयोजन तेलीवाड़ा मौहल्ला (लक्ष्मीबाई मार्ग) में 19 सितंबर, गुरूवार को रखा गया है। भजन संध्या रात्रि 8.30 बजे से शुरू होगीं जिसमें जय परमार, बंसी पटेल एंड ग्रुप बड़ौदा (गुजरात) की पार्टी द्वारा श्री राम, हनुमान एवं कृष्ण के सुंदर भजन प्रस्तुत कर समां बांधा जाएगा। आयोजक रिद्धी-सिद्धी विनायक गण्ेाष मंडल के सभी पदाधिकारी-सदस्यों ने शहरवासियों से इस भजन संध्या में अधिक से अधिक संख्या में पधारकर धर्म लाभ लेने की अपील की है।

Post a Comment

Previous Post Next Post