राजपत्रित अधिकारी संघ के जिलाध्यक्ष ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा | Rajptrit adhikari sangh ke jilaadhyaksh ne sdm ko gyapan sopa

राजपत्रित अधिकारी संघ के जिलाध्यक्ष ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा

राजपत्रित अधिकारी संघ के जिलाध्यक्ष ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा

मुरैना (संजय दीक्षित) - मध्य प्रदेश राजपत्रित अधिकारी संघ जिला मुरैना के जिला अध्यक्ष बृजेश कुमार शर्मा ने सोमवार को एसडीएम नीरज शर्मा को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में कहा गया है कि उत्कृष्ट व प्रशंसनीय कार्य करने वाले शिक्षक व संवर्ग के अन्य अधिकारी व कर्मचारियों का शिक्षक दिवस पर समिति द्वारा जो चयन किया गया है। वह पक्ष पाता पूर्ण व मनमानी कार्रवाई के रूप में की गई है। संघ ने पहली बार जिला स्तरीय कार्यक्रम के लिए चयन का स्वागत किया और कहा की विकासखंड पहाड़गढ़ से चयन समिति द्वारा भेजे गए अध्यापक संवर्ग की सूची में निष्ठावान ईमानदार अन्य संवर्ग के व्याख्याता प्रधानाध्यापक आदि को अनदेखा कर अपने चहेते अध्यापकों के नाम सूची में भेजे गए हैं ।जो सही व दिशा निर्देशों के अनुसार नहीं है। जिन अध्यापकों का चयन उनके विशेष कार्यों को लेकर किया गया है। वह कार्य उनकी ड्यूटी का हिस्सा होकर उनके दायित्वों का निर्वहन करता है ।उक्त सूची को निरस्त कर दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। साथ ही सभी संवर्ग के शिक्षकों का चयन कर नई सूची तैयार कराई जाए।     

Post a Comment

Previous Post Next Post