नगर पालिक अध्यक्ष सीएमओ की सराहनीय पहल | Nagar palika adhyaksh cmo ki sarahniy pahal

नगर पालिक अध्यक्ष सीएमओ की सराहनीय पहल

नगर पालिक अध्यक्ष सीएमओ की सराहनीय पहल

भारी बारिश में मकान हुए क्षतिग्रस्त पीएम आवास की स्वीकृति राशि तत्काल दिया गया

बालाघाट (टोपराम पटले) - बालाघाट जिले नगरपालिका मलांजखण्ड के अंतर्गत वार्ड क्रमांक 13 करमसरा के देवेन्द्र डोंगरे, ईश्वर चौधरी तथा निरबती डोंगरे के मकानों में भारी बारिश के कारण मकानो में पानी घुसा तथा मकान छतीग़स्त हुए थे जिस पर नगरपालिका परिषद् मलांजखण्ड व्दारा तत्काल प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान की स्वीकृति  राशि दी गयी जिससे वे अब अपना मकानो का जल्द निर्माण कार्य प्रारंभ कर सकते है। इस अवसर पर मुख्य रूप से बैहर  विधायक संजय उईके, नगरपालिका अध्यक्ष मीना मर्सकोले, सीएमओ लक्ष्मण सिंह  सारस, विजय शोलंकी व स्टाफ उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post