पनागर पुलिस का जुए के फड़ पर छापा, 13 जुआडी गिरफ्तार, 24 हजार 300 रूपये जप्त | Panagar police ka jue ke fad pr chhapa

पनागर पुलिस का जुए के फड़ पर छापा, 13 जुआडी गिरफ्तार, 24 हजार 300 रूपये जप्त
                    
पनागर पुलिस का जुए के फड़ पर छापा, 13 जुआडी गिरफ्तार, 24 हजार 300 रूपये जप्त

जबलपुर (संतोष जैन) - थाना प्रभारी पनागर की आर.के. सोनी ने बताया कि  दिनाॅक 9-9-19 को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि सुभाष वार्ड पनागर बडी खेरमाई मंदिर के पास संतोष प्रजापति के मकान के सामने परछी में कुछ लोग जुआ मन्ना खेल रहे है। सूचना पर योजनाबद्ध तरीके से मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी जहाॅ कुछ लोग ताश पत्तो के हार जीत पर रूपये पैसों का दांव लगाकर जुआ खेलते दिख्ेा, जो पुलिस को देखकर भागने जिन्हें घेराबंदी कर पकडा, नाम पता पूछने पर अपने नाम लालू उर्फ कन्हैया चक्रवर्ती , मनोज प्रजापति दोनो निवासी बडी खेरमाई पनागर, अजीत उर्फ माॅन्टी शर्मा एवं भूपेन्द्र कुमार कुशवाहा तथा वीरेन्द्र पटेल तीनों  निवासी  व्यास मोहल्ला पनागर, प्रकाश पटेल एवं विनय पटेल तथा गगन चैरसिया तीनों निवासी देवरी , रूपेन्द्र पटेल एवं गुलशन बर्मन दोनेा निवासी मोहला झिर पनागर, मनीष पटेल निवासी तिवारीख्ेाडा, आशीष तिवारी निवासी स्टेशन रोड देवरी, अमित द्विवेदी निवासी स्टेशन के पास इमलई बताये फड एवं जुआडियो के कब्जे से नगदी 24 हजार 300 रूपये नगद एवं ताश के 52 पत्ते जप्त करते हुये जुआडियो के विरूद्ध धारा 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी।

आरोपियो को पकडने में उनि डी.पी. भगत, पीएसआई आकाश दीप साहू, अंकित रावत, सउनि विनोद दाहिया आरक्षक पुष्पेन्द्र, विनोद, रामाशीष विक्रांत की सराहनीय भूमिका रही। 

Post a Comment

Previous Post Next Post