राहों में उनसे मुलाकात हो गई जिसे डरते थे वही बात हो गई | Raho main unse mulaqat ho gai jis se darte the wahi baat ho gai

राहों में उनसे मुलाकात हो गई जिसे डरते थे वही बात हो गई

राहों में उनसे मुलाकात हो गई जिसे डरते थे वही बात हो गई

गंधवानी (महेश सिसोदिया) -  नगर के संगीत प्रेमियों ने मिलकर मिले सुर मेरा तुम्हारा कि एक जोरदार सुरेली संगीत का आयोजन रखा गया शुभारंभ स्वतंत्र जोशी राम खंडेलवाल सतपाल बरनाला अमित खंडेलवाल ने किया गायक कलाकारों का जोरदार स्वागत पुष्पा माला उसे गायकों का मान सम्मान एवं स्वागत किया गया नगर के लोगों ने रात 9:00 बजे शुरू हुई संगीत की महफिल देर रात तक चली सबसे पहले मुंबई की गायिका पल्लवी लव लेकर ने ईश्वर सत्य है शिव ही सुंदर है गीत की प्रस्तुति शुरुआत में दी उनके साथ इंदौर से नूपुर कौशल कमल सोनी शिवानी खंडवा से मनीष वासो रे नए पुराने गीतों की प्रस्तुति दी जिन पर श्रोता झूम उठे स्थानीय गायक रजत माली राजू राठौड़ महेश जोशी किशोर बागेश्वरी जीराबाद बालक फैजान खान ने प्रसूति दी बाहर से आए गायक सराहना की कार्यक्रम का आयोजन रजत माली विनोद राठौड़ मदन राठौड़ द्वारका गुप्ता कमला धारवे विजय पंडित थाना प्रभारी नरेश सूर्यवंशी जगदीश मालवीय सोनू गुप्ता संगीत की महफिल में सभी उपस्थित रहे।

राहों में उनसे मुलाकात हो गई जिसे डरते थे वही बात हो गई

Post a Comment

Previous Post Next Post