आपकी सरकार आपके द्वार जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन | Apki sarkar apke dwar jansamasya nivaran shivir ka ayojan

आपकी सरकार आपके द्वार जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन


छिंदवाड़ा/तामिया (रोशनलाल उइके) - तामिया जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत ईटावा मे दिनांक 25/09/19 को लगा आपकी सरकार आपके द्वार जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन रखा गया शिविर के मुख्य अतिथि जिला पंचायत सीओ वरद मुर्ति मिश्र, जनपद पंचायत तामिया सीएल अहिरवार, पश्चिम वन मडलं तामिया एस डी ओ श्री चौहान, स्वास्थ्य विभाग तामिया डाँ.विजय सिगं, पी.एच.ई बीएल उईके, महिला बाल विकास विभाग सीमा मसीह, शिक्षा विभाग बीओ सुश्री कलाबती उईके, बीआरसी जितेन्द्र सिंह छौकर, राजस्व आर आई मरावी, जनपद से सरपंच सचिव, सभी विभाग के कर्मचारी अधिकारी, सम्बंधित सभी पंचायत के नागरिकगण मौजूद रहे जिला पंचायत सीओ दा्रा तुरतं समस्या का निराकरण किया गया एक मामला शिक्षा विभाग से जुड़ा प्राथमिक शाला कुआबादला का आया जो विगत 7 वषोँ से गुमशुदा है लेकिन पालक, ग्रामीणों द्वारा आवेदन दिया गया जिस पर बीओ सुश्री कलाबती उईके कहा शिक्षक कभी कभी स्कूल जाता है जबकि शिक्षक लगातार सात बषोँ से तामिया कर्यालय मे अटेच है लगातार एक ही शिक्षक को निवाँचन कार्य सात बषोँ सवाल खडा करता है आदिवासी बच्चो की नही मिल पा रही शिक्षा आपकी सरकार आपके दा्र जनसमस्या निवारण शिविर से लापरवाह, अधिकारी, कर्मचारियों खुल रही पोल।

Post a Comment

Previous Post Next Post