समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को मीली नई डिजिटल एक्सरे मशीन | Samudaik swasth kendra ko mili nai digital x-ray machine

समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को मीली नई डिजिटल एक्सरे मशीन, केंद्र पर पुरानी मशीन से एक्सरे की सुविधा 8 दिन रहेगी बंद


मनावर (पवन प्रजापत) - विधायक डॉ हीरालाल अलावा की विशेष पहल पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अल्ट्राट्रेक सीमेंट कंपनी के सोजन्य  से नई डिजिटल एक्सरे मशीन आ चुकी है। तथा शीघ्र ही टेक्नीशियन की टीम लगाने का काम चालू करेगी। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पीएमओ जी  एस चौहान जी एस चौहान ने बताया कि केंद्र पर नहीं मशीन लगाने का काम चालू कर दिया है। तथा पुरानी एक्सरे मशीन को बंद कर दिया गया है। जीएस चौहान ने कहा कि 8 दिनों के अंदर नई मशीन चालू कर दी जाएगी। जब तक स्वास्थ्य केंद्र पर मरीजों के लिए एक्सरे की सुविधा बंद रहेगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post