पुल से बहे कार सहित युवकों की मिली लाश | Pul se bahe car sahit yuvako ki mili lash

पुल से बहे कार सहित युवकों की मिली लाश


घटना लगभग 11:30 बजे रात्रि की

छिंदवाड़ा/सिवनी (गयाप्रसाद सोनी) - एस आर टी बस संचालक के परिवार के दो युवक चंद्रशेखर सनोडिया और जय सनोडिया रविवार की रात्रि 11:30 बजे मुंगवानी रोड पर वेनगंगा जी के पुल में कार XUV500 सहित बह गए थे  जिसका शव सोमवार की सुबह लगभग 10:30 बजे के आसपास मिल गया पुलिस ग्रामीण और गोताखोरों की मदद से शव को नदी से बाहर निकाला गया है। वहीं पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को वहां से रेफर कर दिया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post