पुल से बहे कार सहित युवकों की मिली लाश
घटना लगभग 11:30 बजे रात्रि की
छिंदवाड़ा/सिवनी (गयाप्रसाद सोनी) - एस आर टी बस संचालक के परिवार के दो युवक चंद्रशेखर सनोडिया और जय सनोडिया रविवार की रात्रि 11:30 बजे मुंगवानी रोड पर वेनगंगा जी के पुल में कार XUV500 सहित बह गए थे जिसका शव सोमवार की सुबह लगभग 10:30 बजे के आसपास मिल गया पुलिस ग्रामीण और गोताखोरों की मदद से शव को नदी से बाहर निकाला गया है। वहीं पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को वहां से रेफर कर दिया है।
Tags
chhindwada