बिजली के अनाप-शनाप बिल के विरुद्ध में भाजपा ने विद्युत मंडल को दिया ज्ञापन | Bijli ke anap shanap bil ke virodh main bhajpa ne vidhyut mandal

बिजली के अनाप-शनाप बिल के विरुद्ध में भाजपा ने विद्युत मंडल को दिया ज्ञापन


छिंदवाड़ा/दमुआ (गयाप्रसाद सोनी) - गरीबों के बिल जो 200/- फिर आधा 100/- आते थे उन दिनों ने अचानक रफ्तार पकड़ ली है अब बिजली का बिल 2000/- 3000/- 10000/-तक आ रहे हैं। बिजली का बिल उसूल करने के लिए अधिकारी कर्मचारी 15-20 की टोली मेंआकर बिजली का बिल गुंडागर्दी से वसूला जा रहा है। यह कथन है भाजपा ने अपने ज्ञापन में लगाया है कि बिजली का अनाप-शनाप बिल और जिस तरीके से वसूली हो रही है उसको बंद किया जाए। पहले नोटिस दिया जाए उसके बाद ही कोई कार्रवाई की जावे। भा जा पा ने कांगरे सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं जो बिल 200/- आता था कांग्रेस ने बिजली का बिल बाप करने अपने वचनपत्र में आम जनता से वादा किया था किंतु कुछ ही महीनों में लोगों को बड़े-बड़े बिलों का सामना करना पड़ रहा है। इस धरना प्रदर्शन और ज्ञापन कार्यक्रम में पूर्व विधायक नत्थनशाह कवरेती, विधानसभा प्रभारी आषीस ठाकुर, पूर्व विधायक हरिशंकर उईके, भाजपा महामंत्री सुनील मालवीय, मंडल अध्यक्ष मोनू साहू, पूर्व मंडल अध्यक्ष मोहन पाल, पूर्व पार्षद बलबीर सिंह ठाकुर अन्य क्षेत्र से आए भाजपा के कार्यकर्ता गण, आम नागरिक भारी संख्या में उपस्थित थे। नारे लगाते हुए जुलूस की शक्ल में एमपी बी ऑफिस में जेई वर्मा को ज्ञापन दिया गया। जेई ने आश्वासन दिया कि इस तरीके से वसूली नहीं की जाएगी पहले नोटिस दिया जाएगा जिनको भी समस्या होगी वह प्रति मंगलवार को ऑफिस आकर अपनी समस्या का निराकरण करा सकता है।

Post a Comment

Previous Post Next Post