फिर एक महिला की डिलीवरी रास्ते में हो गई
गंधवानी (महेश सिसोदिया) - गंधवानी के ग्राम रेहड़दा प्रेगनेंसी डिलीवरी केस मिला 13:59 को 14:40 को महिला को रास्ते में लाते समय अधिक दर्द होने के कारण रास्ते में डिलीवरी कराना पड़ी ऐसी घटना कल भी सामने आई थी ऋषभ भार्गव एवं पायलेट भारत सिसोदिया को डिलीवरी कराना पड़ी मां बच्चे दोनों स्वस्थ है सीएचसी गंधवानी स्विफ्ट अस्पताल में कराया यहां के गांव के लोगों ने बताया कि गांव वालों के पास ना तो आशा कार्यकर्ता के नंबर है नाही आशा कार्यकर्ता का नाम जानते हैं आशा का गांव के सरपंच आशा कार्यकर्ता के रिश्तेदार बताए गए हैं जोकि गांव के लोग आशा कार्यकर्ता को कुछ बोल नहीं सकते इसलिए हर गांव में यही समस्या आती है जब महिलाओं की डिलीवरी का समय आता है ना तो आशा कार्यकर्ता मिलती है वहां पर कुछ स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी फील्ड पर नहीं जा पाते महिला का नाम हेमा 20 साल की बताई गई है।
Tags
dhar-nimad