पुजारी व पुरोहितों द्वारा प्राचीन पत्‍थर पर रंगोली द्वारा संझा बनायी गई | Pujari va purohito dwara patthar pr rangoli dwara sanjha banai gai

पुजारी व पुरोहितों द्वारा प्राचीन पत्‍थर पर रंगोली द्वारा संझा बनायी गई

पुजारी व पुरोहितों द्वारा प्राचीन पत्‍थर पर रंगोली द्वारा संझा बनायी गई

उज्जैन (दीपक शर्मा) - श्री महाकालेश्‍वर मंदिर के 25 सितम्‍बर से प्रारंभ हुए उमा सांझी महोत्‍सव के तीसरे दिन श्री महाकालेश्‍वर मंदिर के सभामंडप में दोपहर में पुजारी व पुरोहितों द्वारा प्राचीन पत्‍थर पर रंगोली द्वारा संझा बनायी गई। जिसमें रंगोली से उमा माता का उमा महल बनाया गया। रंगोली पं. अनन्‍त नारायण शर्मा, पं. भूषण व्‍यास, पं. संदीप शर्मा, पं. विजय शर्मा, श्री अभिषेक शर्मा, श्री सोमेन्‍द्र शर्मा आदि द्वारा बनाई गई। संझा की झांकी में हाथी पर श्री उमा माता विराजित हुई, साथ ही नंदी पर मनमहेश, चॉदी द्वार के पास श्री जटाशंकर, व श्री गरूड विराजमान थे। साथ ही कोटितीर्थ कुंड में भगवान श्री महाकालेश्‍वर की नौका विहार की झॉकी सजायी गयी।

पुजारी व पुरोहितों द्वारा प्राचीन पत्‍थर पर रंगोली द्वारा संझा बनायी गई

Post a Comment

Previous Post Next Post