जिले के उन्हेल थाना क्षेत्र में चार लाख रूपये की लूट का खुलासा | Jile ke unhel thana shetr main char lakh rupye ki loot ka khulasa

जिले के उन्हेल थाना क्षेत्र में चार लाख रूपये की लूट का खुलासा

जिले के उन्हेल थाना क्षेत्र में चार लाख रूपये की लूट का खुलासा

आरक्षक राजकुमार अष्ठाना 5 हज़ार रुपए का पुरस्कार - पु.अधीक्षक

उज्जैन (दीपक शर्मा) - दिनांक 02-09-2019 को उन्हेल स्टेशन रोड़ पर चार अज्ञात बदमाशों ने दो मोटर सायकल पर सवार होकर 30 नंबर बीड़ी के कलेक्शन एजेन्ट गोवर्धन यादव की गाड़ी से 4 लाख रुपये करीब कि लूट की थी । इस पर उन्हेंल पुलिस ने अपराध क्र 221/19 धारा 394 भा द वि का प्रकरण पजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

मामले की गम्भीरता देखते हुये पुलिस अधीक्षक सचिन अतुलकर द्वारा घटना स्थल का मुआयना किया। जिनके निर्देशानुसार अति पुलिस अधीक्षक अंतरसिंह कनेश एव नगर पुलिस अधीक्षक मनोज रत्नाकर के मार्ग निर्देशन में थाना प्रभारी विपिन बाथन के नेतृत्व में टीम गठीत कि गई। टीम को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि सम्पूर्ण लूट के पीछे कलालखेडी नि.गोविन्द पाटीदार का हाथ हो सकता है जिस पर गोविन्द पाटीदार को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। संख्ती से पूछताछ करने पर गोविन्द पाटीदार ने बताया कि उसे पैसों की आवश्यकता थी। उसने यह भी बताया कि उसके रिश्तेदार की किराना दुकान उन्हेल स्टेशन पर है. 30 न बीडी कम्पनी की गाड़ी एवं एजेन्ट माल लेकर पैसा ले जाता था इसकी जानकारी गोविन्द को थी। गोविन्द ने अपने साथी विकास डाबी से बोला कि कोई ऐसा व्यक्ति बताओं, जो लूट कर सके। यह बात विकास ने जावेद को बताई। जावेद ने वीरू उर्फ वीरेन्द्र से सम्पर्क किया जो जावेद के साथ पूर्व में मोटर सायकाल कम्पनी के शोरूम इंगोरिया में काम करता था। उसके बाद वीरू और गोविन्द घटना के एक सप्ताह पूर्व उन्हेल स्टेशन पर मिले एवं घटना को अंजाम दिया।

Post a Comment

Previous Post Next Post