प्रजापति समाज ने नगर परिषद के पशु बाजार के खिलाफ अनुविभागीय अधिकारी को दिया आवेदन | Prajapati samaj ne nagar parishad ke pashu bajar ke khilaf adhikari ko diya gyapan

प्रजापति समाज ने नगर परिषद के पशु बाजार के खिलाफ अनुविभागीय अधिकारी को दिया आवेदन

प्रजापति समाज ने नगर परिषद के पशु बाजार के खिलाफ अनुविभागीय अधिकारी को दिया आवेदन

अलीराजपुर/जोबट (अली असगर बोहरा) - प्रजापति समाज ने एक आवेदन अनुविभागीय अधिकारी अखिल राठौर को दिया जिसमें बताया कि प्रजापति समाज विगत  कई दशको से खेड़ापति हनुमान मंदिर के समीप मटके,नवेलु  एवम अन्य बनाकर अपना जीवन यापन कर रहाहै  ओर इसी व्यापार पर पूरा समाज निर्भर है लेकिन नगर परिषद द्वारा पशु बाजार उस स्थान पर शुरू करता है तो समाजजन को आर्थिक रूप से दिक्कतो का सामना करना पड़ेगा इस मौके पर जोबट अनुविभागीय अधिकारी ने उचित कार्यवाही करने का अस्वासन दिया,इस मौके पर प्रजापति समाजजन के साथ विधायक प्रतिनिधि मोनू भैया, जोबट ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष भुरू अजनार उपस्थित थे

Post a Comment

Previous Post Next Post