प्राचीन साईं मंदिर में भक्तों की उमड़ी भीड़, प्रति गुरुवार किया जाता है भंडारे का आयोजन | Prachin sai mandir main bhakto ki umdi bheed

प्राचीन साईं मंदिर में भक्तों की उमड़ी भीड़, प्रति गुरुवार किया जाता है भंडारे का आयोजन


छिंदवाड़ा/जुन्नारदेव/डुंगरिया (योगिता विहारे) - कई बर्ष  पुराना साईं मंदिर सुकरी/जुन्नारदेव  जहां पर साईं बाबा की मूर्ति के दर्शन हेतुभक्तों की लम्बी कतार लगी रहती है, जुन्नारदेव सुकरी क्षेत्र के लोग बताते हैं कि इस मंदिर में सभी की मनोकामनाएं पूर्ण होती है, लोग बड़ी श्रद्धा भाव के साथ यहां पहुंचकर साईं बाबा के दर्शन करते हैं, यह प्राचीन सांई मूर्ति के दर्शन मात्र से ही भक्तों के सारे संकट दूर हो जाते हैं, मंदिर समिति द्वारा सभी भक्तों के लिए व्यापक व्यवस्था की गई है, मंदिर को बड़े ही सुंदर ढंग से सजाया गया है, प्रति गुरुवार को यहां पर भंडारे का भी आयोजन किया जाता है, जहां भक्त बड़ी संख्या में पहुंचकर साईं बाबा का प्रसाद ग्रहण करते हैं

Post a Comment

Previous Post Next Post