पीथमपुर मे मेट्रो ट्रेन की पहल का स्वागत | Pithampur main metro train ki pahel ka swagat

पीथमपुर मे मेट्रो ट्रेन की पहल का स्वागत
   
पीथमपुर मे मेट्रो ट्रेन की पहल का स्वागत

पीथमपुर  (प्रदीप द्विवेदी) - औद्योगिक क्षेत्र पीथमपुर को मध्य प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री  कमलनाथ द्वारा  मेट्रो ट्रेन की  बड़ी सौगात दी।  इससे क्षेत्र के श्रमिक भाइयों एवं उद्योगपतियों को इससे सुविधा मिलेगी, इंदौर आवागमन सुगम होगा, साथ ही स्कूल कॉलेज जाने वाले बच्चों को बहुत बड़ी राहत मिलेगी।  यह सौगात  पीथमपुर के विकास में वरदान साबित होगी। मध्य प्रदेश के  नगरी प्रशासन मंत्री माननीय जयवर्धन सिंह के द्वारा यह प्रस्ताव माननीय मुख्यमंत्री के सामने रखा, इस प्रस्ताव को  पारित करते हुए पीथमपुर को मेट्रो ट्रेन से जुड़ने के लिए आदेश जारी कर दिए हैं। धार जिला अनुसूचित जाति विभाग के अध्यक्ष डॉ एस आर गोयल ने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री की दृढ़ इच्छा से पीथमपुर को मेट्रो ट्रेन सौगात दी गई। उससे   आम जनता,   उद्योगपतियों,   व्यापारी बंधुओं ,छात्र छात्राओं, को इंदौर कॉलेज   आने जाने  की सुविधा मिलेगी।  

श्रमिक नेता श्री रमेश मिश्रा ने बताया कि खासतौर से हमारे धार जिला के जांबाज कांग्रेस अध्यक्ष माननीय कुंवर बालमुकुंद सिंह गौतम  की भी इच्छा थी कि पीथमपुर को मेट्रो ट्रेन की सौगात मिले ,और इसी के तारतम्य में   हमारे क्षेत्र को बहुत बड़ी सौगात दी है। मध्य प्रदेश महिला कांग्रेस की प्रदेश सचिव  कविता प्रदीप द्विवेदी ने भी हर्ष व्यक्त किया ।  मेट्रो ट्रेन को लेकर महिला वर्गों में हर्ष का माहौल है। डॉ एस आर गोयल ने बतलाया पीथमपुर से कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ताओं का प्रतिनिधिमंडल जाकर मुख्यमंत्री एवं नगरी प्रशासन मंत्री से भोपाल में मिलकर उनको बधाई देने भोपाल पहुंचेगा ।

Comments

Popular posts from this blog

सरपंचों के आन्दोलन के बीच मंत्री प्रहलाद पटेल की बड़ी घोषणा, हर पंचायत में होगा सामुदायिक और पंचायत भवन bhawan Aajtak24 News

पंचायत सचिवों को मिलने जा रही है बड़ी सौगात, चंद दिनों का और इंतजार intjar Aajtak24 News