दर्दनाक हादसे में मासूम की मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने बस में लगाई आग
छिंदवाड़ा (गयाप्रसाद सोनी) - मोहखेड़ थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह दर्दनाक हादसे में एक मासूम की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि ग्राम लोहांगी से छिंदवाड़ा के लिए चलने वाली यात्री बस क्रमांक एमपी 28 पी 0205 सुबह यात्रियों को लेकर निकली थी। लोहांगी से कुछ दूरी पर मोड में बस से एक दो मासूम बालक गिरे जिसमें एक की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही आस-पास से ग्रामीण घटना स्थल पर पहुंचे और बस पर पत्थर बरसाने शुरू कर दिए। पुलिस पहुंचती इसके पहले आक्रोशित ग्रामीणों ने बस में आग लगा दी। पुलिस मौके पर पहुंची तब तक बस धू-धू कर जल रही थी।