प्रभारी मंत्री श्री हनी बघेल ने डूब प्रभावित से मुलाकात कर अधिकारियों को किया निर्देशित | Prabhari mantri honey baghel ne dub prabhavit se mulaqat kar adhikariyo ko kiya nirdeshit

प्रभारी मंत्री श्री हनी बघेल ने डूब प्रभावित से मुलाकात कर अधिकारियों को किया निर्देशित

प्रभारी मंत्री श्री हनी बघेल ने डूब प्रभावित से मुलाकात कर अधिकारियों को किया निर्देशित

अलीराजपुर (अली असगर बोहरा) -  म.प्र. शासन में नर्मदा घाटी विकास एवं पर्यटन विभाग मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री सुरेन्द्रसिंह बघेल ने अलीराजपुर जिले में सरदार सरोवर परियोजना के तहत डूब प्रभावित ग्रामों के ग्रामीणों से मुलाकात की तथा उनकी समस्याओं सुनी तथा समस्याओं निराकरण हेतु आश्वस्त करते हुए अधिकारीगण को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

प्रभारी मंत्री श्री हनी बघेल ने डूब प्रभावित से मुलाकात कर अधिकारियों को किया निर्देशित

जिले के प्रभारी मंत्री श्री सुरेन्द्रसिंह बघेल ग्राम ककराना में क्षेत्र के डूब प्रभावितों की समस्याओं को जानने पहुंचे। इसी दौरान तेज बारिष होने से उन्होंने भीगते हुए ही ग्रामीणों की समस्याओं को सुना और निराकरण हेतु आष्वस्त किया। इस अवसर पर कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्रीमती सुरभि गुप्ता, पुलिस अधीक्षक श्री विपुल श्रीवास्तव, जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सुदेश मालवीय, विधायक श्री मुकेश पटेल, कांग्रेस जिलाध्यक्ष श्री महेश पटेल सहित अधिकारीगण, विभिन्न ग्रामों के बडी संख्या में डूब प्रभावित उपस्थित थे। ककराना स्थित पुनर्वास स्थल पर ग्रामीणों की समस्याओं के निराकरण हेतु ग्रामवार ग्रामीणों ने प्रभारी मंत्री के समक्ष अपनी समस्याएं क्रमवार रखी। इस अवसर पर प्रभारी मंत्री श्री बघेल ने अपने संबोधन में कहा पूर्ववर्ती सरकार डूब क्षेत्र की समस्याओं को ठीक ढंग से नहीं रख पाई, जिसके कारण यह समस्या उत्पन्न हो रही है। उन्होंने निर्देष दिए कि जिले के प्रत्येक डूब प्रभावित ग्राम के लिए पृथक-पृथक दल बनाकर पुनः डूब की स्थिति का सर्वे कार्य कराया जाए। उन्होंने निर्देष दिए कि प्रत्येक दल में पटवारी, जीआरएस, क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता आदि को रखा जाकर वर्तमान स्थिति में कृषि भूमि, आवास आदि के डूबने की स्थिति का सर्वे एवं पंचनामा बनाने का कार्य किया जाए। इस कार्य को समय सीमा में पूरा करने के उन्होेंने निर्देश दिए। उन्होंने ग्रामीणों से आह्वान किया कि जिला प्रशासन द्वारा पुनर्वास स्थल पर आकर ठहरे। यहां पीने के पानी, भोजन, ठहरने, चिकित्सा दल, मवैशीयों के लिए पानी-चारा, उपचार, विद्युत आदि की व्यवस्थाएं सुनिष्चित की गई है उसका लाभ ले। उन्होंने डूब प्रभावित ग्रामीणों को आष्वस्त किया कि संकट की इस घडी में प्रदेश सरकार उनके साथ खडी है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देष दिए की सुरक्षा प्रबंधों के साथ विद्युत व्यवस्था सुनिष्चित की जाए। चिकित्सा दल नियमित रूप से स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करें। बिजली, पानी, भोजन, ठहरने की व्यवस्था, पषुओं के लिए चारा-पानी और पशु चिकित्सकों की व्यवस्था पर्याप्त और उचित मात्रा मंे तत्काल सुनिष्चित की जाए। प्रभारी मंत्री श्री बघेल ने नवीन सीरे से सर्वे और पंचनामा बनाने की कार्यवाही में किसी भी स्तर पर कोताही ना बरती जाए। उन्होंने कहा जिन लोगों को पट्टे मिले है, प्रदेष सरकार उन पट्टाधारियों को रजिस्ट्री का अधिकार देने पर विचार कर रही है ताकि उक्त पट्टे की रजिस्ट्री के आधार पर उक्त हितग्राही को बैंक आदि से ऋण आदि की पात्रता हो सकें। उन्होंने बताता प्रदेश सरकार केवट, मछुआरों आदि के लिए भी मछली पालन, मछली पकडने के अधिकार संबंधित निर्णय पर भी तेजी से काम कर रही है। उन्होंने कहा प्रदेश सरकार वर्तमान डूब की स्थिति अनुसार गुजरात सरकार से डूब प्रभावितों के लिए मुआवजा और पुनर्वास राषि प्राप्ति क लिए भी काम कर रही है। प्रभारी मंत्री श्री बघेल ने कहा डूब क्षेत्र में कोई भी धार्मिक स्थल, सामाजिक धर्मषाला आदि डूबे है उनका भी मुआवजा और प्लाट आवंटन की कार्रवाई की जाएगी। इस अवसर परविधायक श्री मुकेष पटेल एवं कांग्रेस जिलाध्यक्ष श्री महेष पटेल ने भीडूब क्षेत्र के ग्राम ककराना, भिताडा, झंडाना सहित अन्य ग्रामों की समस्याओं तथा पुनर्वास स्थल संबंधित व्यवस्थाओं के लिए अपनी बात रखी। इस अवसर पर बडी संख्या में डूब प्रभावित ग्रामों के ग्रामीणजन, जनप्रतिनिधिगण आदि उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post