पोषण माह के अंर्तगत शिविर का आयोजन किया गया | Poshan mah ke antargat shivir ka ayojan kiya gya

पोषण माह के अंर्तगत शिविर का आयोजन किया गया

पोषण माह के अंर्तगत शिविर का आयोजन किया गया

अलीराजपुर (अली असगर बोहरा) - जिला आयुश अधिकारी डॉ.एन.एस.वास्केल के निर्देशन में शासकीय होम्योपेथी औशधालय डाबड़ी द्वारा पोशण माह के अन्तर्गत टोका फलिया डाबड़ी में  षिविर का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों का स्वास्थ परिक्षण, महिला स्वास्थ्य परिक्षण, कुपोशित बच्चो का स्वास्थ्य परिक्षण कर उन्हें औशधि दी गई। पोशण माह के अन्तर्गत आहार विहार व मौसमी बिमारियों से बचाव के बारे में जानकारी दी गई। इस षिविर में होम्योपेथी चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रतिमा डावर, औषधालय स्टाक व ऑगनवाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित रहे है।

पोषण माह के अंर्तगत शिविर का आयोजन किया गया

Post a Comment

Previous Post Next Post