भाजपा नेताओं के नेतृत्व में कांग्रेस सरकार के खिलाफ किसानों ने दिया धरना | Bhajpa netao ke netratv main congress sarkar ke khilaf kisano ne diya dharna

भाजपा नेताओं के नेतृत्व में कांग्रेस सरकार के खिलाफ किसानों ने दिया धरना


गंधवानी (महेश सिसोदिया) - कांग्रेस सरकार द्वारा किये गये झूठे वादे व् अतिवर्ष्टि से खराब फसलो के मुआवजे नही देने से क्षेत्र के किसानों को लेकर भाजपा नेताओं ने गन्धवानी बस स्टेंड पर धरना देकर कमलनाथ सरकार को लताड़ा,धरना प्रदर्शन में मुख्य रूप से जिलापंचायत सदस्य करणसिंह रावत ने बताया क्षेत्र के किसान सरकार की गलत नीतियों से परेशान हो चूका है कांग्रेस की निकम्मी सरकार ने कई जनहितैषी योजनाये बन्द कर दी है गरीब लाचार हो चूका है वही अतिवर्ष्टि के कारण किसानों की फसलें बर्बाद हो चुकी है खेत खलिहान तालाबो में परिवर्तित हो चुके है लेकिन शासन की ओर से किसानों को कोई राहत नही दी गई जो वादे विधानसभा चुनाव के समय जनता से किये गए थे उन्हें कांग्रेस सरकार पूरा नही कर रही है आम जनता के साथ छलावा किया गया है वही धरना प्रदर्शन में पूर्व जिलापंचायत सदस्य केदार सिंह जामोद ने भी कमलनाथ सरकार को खूब कोसा उन्होंने कहा जब जनता से वोट की गरज थी तब झूठे कर्जमाफी के फार्म भरवाये गये आज तक किसी भी किसान का दो लाख का कर्ज माफ नही हुआ आज किसान फसल बर्बाद होने से भूखे मरने की कगार पर आ चुका है किसानों को खाद के लिए भटकना पड़ रहा है इस अवसर पर किसान मोर्चा जिलामहामंत्री शिवपाल आर्य,जिलामंत्री किसान मोर्चा सदाशिव बर्फा,मण्डल महामंत्री राकेश मोटसरा,लोकेश ब्राइट, किसान मोर्चा मण्डल अध्यक्ष मुकेश पाटीदार,मण्डल अध्यक्ष मोहन लाल मुलेवा सहित कई कार्यकर्ताओ ने सम्बोधित किया वही मयंक खण्डेलवाल,दीपक पाण्डे ,बाग मण्डल अध्यक्ष कैलाश झाबा, रूपसिंग आदि भाजपा कार्यकर्ता बड़ी तादाद में उपस्थित हुवे अंत में आरआई व् टीआई सूर्यवंशी को एक ज्ञापन दिया गया ।

Post a Comment

Previous Post Next Post